जाने-माने पत्रकार रवीश जी का दैनिक हिंदुस्तान में बुधवार को ब्लॉगवार्ता स्तम्भ प्रकाशित होता है। ब्लॉग में हो रहे कामों की इसमें चर्चा की जाती है। कभी यह स्तम्भ किसी एक ब्लॉग की सविस्तार चर्चा करता है,तो कभी इसमें समान विषय पर प्रकाशित एकाधिक पोस्टों का उल्लेख किया जाता है। आपका ब्लॉग स्वास्थ्य-सबके लिए कई अख़बारों में छिटपुट रूप से स्थान पाता रहा है किंतु इसकी सविस्तार चर्चा सबसे पहले दैनिक हिंदुस्तान के इसी कॉलम में 24 मार्च,2010 को हुई थी,जिसे यहां देखा जा सकता है। रवीश जी ने आज एक बार फिर इस ब्लॉग की चर्चा दैनिक हिंदुस्तान में की है। इस बार विषय है-मधुमेह और आलेख का शीर्षक हैःमधुमेह की मधुबेला में। पाठकों को ध्यान होगा कि 14 नवम्बर को मधुमेह दिवस पर इस ब्लॉग में कई ख़बरें प्रकाशित की गई थीं। उन्हीं ख़बरों का रवीश जी ने संक्षेप में उल्लेख कर मधुमेह की समस्या पर व्यापक चर्चा की है। आज के आलेख में उन्होंने जानी-मानी ब्लॉगर फ़िरदौस ख़ान जी के ब्लॉग मेरी डायरी के उस आलेख का हवाला भी दिया है जिसका लिंक मधुमेह दिवस पर मैंने इस ब्लॉग पर भी दिया था। आप उस उपयोगी रचना को भी यहां फिर से पढ़ सकते हैं। आज के पोस्ट को श्री पी एस पाबला जी ने भी अपनी वेबसाईट ब्लॉग्स इन मीडिया पर स्थान दिया है जिसका लिंक यहां है। यह ब्लॉग दैनिक हिंदुस्तान,रवीश जी और पाबला जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता है। पाठकों,आप सब का भी बहुत-बहुत शुक्रिया,जिनके कारण मुझे इस ब्लॉग पर काम जारी रखने का प्रत्यक्ष-परोक्ष हौसला मिलता रहा है।
हमने आज हिन्दुस्तान में यह कॉलम देखा था...ब्लॉग में सूचना देने के लिए आभार...
जवाब देंहटाएंबधाई!एक पहचान आपकी इस मौन सेवा को...
जवाब देंहटाएंबहुत-बहुत मुबारक हो! आप वाकई एक बेहतरीन काम कर रहे हैं.
जवाब देंहटाएंबहुत-बहुत मुबारक हो! आप वाकई एक बेहतरीन काम कर रहे हैं.
जवाब देंहटाएंसराहनीय प्रयास !
जवाब देंहटाएंबहुत खुशी की बात है। बधाई स्वीकारें।
जवाब देंहटाएंVERY-VERY CONGRATULATION,SIR.THANK U.
जवाब देंहटाएंdil se mubarakbaad.
जवाब देंहटाएं