गुरुवार, 7 अक्तूबर 2010

महाराष्ट्रःमां से बच्चे में एचआईवी संक्रमण रोकने के लिए अभियान

मां से बच्चों में एचआईवी संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने पूरे प्रदेश में एक नया अभियान शुरू करने का फैसला किया है। नैशनल एड्स कंट्रोल ऑगेर्नाइजेशन (नाको) की ओर से दी गई सूचना में कहा गया है कि प्रदेश में इस तरह से संक्रमण फैलने में इजाफा हुआ है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सुरेश शेट्टी ने कहा, 'यह जान कर आघात पहुंचा है कि बड़ी संख्या में संस्थागत प्रसव के बाद भी मां से शिशुओं में एचआईवी का संक्रमण बढ़ता जा रहा है।' शेट्टी ने बताया कि इस संक्रमण दर को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रदेश में एक जागरूकता अभियान शुरू करने का फैसला किया है। मंत्री ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि एचआईवी संक्रमित माताओं को जो दवाएं दी जाएं, उनसे शिशुओं में संक्रमण रोका जा सके(नवभारत टाइम्स,मुंबई,7.10.2010)।

4 टिप्‍पणियां:

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।