मां से बच्चों में एचआईवी संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने पूरे प्रदेश में एक नया अभियान शुरू करने का फैसला किया है। नैशनल एड्स कंट्रोल ऑगेर्नाइजेशन (नाको) की ओर से दी गई सूचना में कहा गया है कि प्रदेश में इस तरह से संक्रमण फैलने में इजाफा हुआ है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सुरेश शेट्टी ने कहा, 'यह जान कर आघात पहुंचा है कि बड़ी संख्या में संस्थागत प्रसव के बाद भी मां से शिशुओं में एचआईवी का संक्रमण बढ़ता जा रहा है।'
शेट्टी ने बताया कि इस संक्रमण दर को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रदेश में एक जागरूकता अभियान शुरू करने का फैसला किया है। मंत्री ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि एचआईवी संक्रमित माताओं को जो दवाएं दी जाएं, उनसे शिशुओं में संक्रमण रोका जा सके(नवभारत टाइम्स,मुंबई,7.10.2010)।
अच्छा प्रयास।
जवाब देंहटाएंयह तो अत्यंत आवश्यक है ।
जवाब देंहटाएंसराहनीय प्रयास होगा
जवाब देंहटाएंबहुत ज़रूरी है! बहुत अच्छी प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएंमध्यकालीन भारत-धार्मिक सहनशीलता का काल (भाग-२), राजभाषा हिन्दी पर मनोज कुमार की प्रस्तुति, पधारें