बुधवार, 7 नवंबर 2012

क्या केला किसी भी समय खाया जा सकता है?

- पके केले को मंद आंच में पकाकर नमक,काली मिर्च मिलाकर दमा के रोगी को खिलाने से लाभ होता है। 

- जिन स्त्रियों को श्वेत प्रदर की शिकायत हो,उन्हें पका हुआ एक केला पांच ग्राम घी के साथ कुछ दिन सेवन करने से लाभ होता है। 

- बार-बार पेशाब लग रही हो तो बार-बार केला खाना चाहिए। 

- टायफायड बुखार उतरने के बाद छोटी इलायची के चूर्ण के साथ रोगी को पका केला खिलाना चाहिए। इससे बुखार से आई दुर्बलता दूर हो जाती है। 

- पीलिया रोग में रोगी को कम से कम चार पके केले नित्य खाने चाहिए तथा कच्चे केले की सब्जी का सेवन भी करना चाहिए। 

- पेट में जलन हो तो पका केला खाएं। 

- आधा कप गाय के दही में एक केला तथा छोटी इलायची का चूर्ण मिलाकर दिन में दो-तीन बार चाटने से मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं। 

- पका केला शहद के साथ प्रातःकाल सेवन करने से हृदय बलवान बनता है,दिल की धड़कन तथा दिल के दर्द में लाभ होता है। 

- पके केले के लगातार सेवन से सूखी खांसी,गले की खराश तथा गुर्दों की कमज़ोरी दूर हो जाती है। 

- पका केला कृमिनाशक है। इसके सेवन से रक्त की खराबी दूर होकर त्वचा के रोग नष्ट हो जाते हैं। 

- दाद,खाज,खुजली में पके केले में नींबू का रस मिलाकर मरहम बनाकर लगाएं। 

- जलने पर पके केले का गूदा मरहम की तरह लगाने से जलन शांत होगी तथा फफोले नहीं पड़ेंगे। 

- पके केले के गूदे में आटा मिलाकर पानी के साथ गूंथ लें। इसे गरम करके सूजन वाले हिस्से पर बांधने से सूजन दूर हो जाएगी।

- चोट पर केले का छिलका बांधने से आराम मिलता है। घाव पर केले का पानी लगाकर पट्टी बांधने से घाव जल्दी भर जाता है। 

- जो बच्चा मिट्टी खाता हो,उसे पांच ग्राम शहद के साथ एक केला प्रतिदिन खिलाएँ। इससे पेट की मिट्टी बाहर आ जाएगी तथा बच्चे की मिट्टी खाने की आदत छूट जाएगी। 

- बच्चा कांच की गोली,सिक्का आदि निगल जाए,तो उसे केला खिलाना चाहिए। 

- केले के तने का रस,गुर्दे,लीवर तथा फेफड़े के रोगों में लाभप्रद है। 

- खूनी दस्त तथा आंव में दिन में तीन बार केले के तने का रस दो-दो चम्मच पीने से लाभ होता है। 

- केले को दिन में ही खाना चाहिए क्योंकि गरमी में यह जल्दी पचता है। रात में खाया केला जल्दी हजम नहीं होता। 

- खाली पेट केला नहीं खाना चाहिए। खाने के बाद या भोजन के साथ ही इसे खाएं। 

- केला खाकर पानी न पिएं बल्कि दूध या छोटी इलायची खाने से केला जल्दी हज़म हो जाएगा।

10 टिप्‍पणियां:

  1. कई भ्रम दूर हुवे
    आभार ।।

    जवाब देंहटाएं
  2. कई जानकारियां नईं है मेरे लिए ...आभार

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत अच्छी जानकारी !
    धन्यवाद !
    सादर !!!

    जवाब देंहटाएं
  4. नई और अच्छी जानकारी।
    साथ ही एक चीज और पूछना चाहूँगा कि क्या केले में सचमुच कीडा नहीं लगता जैसे कि अमरूद में या और कई तरह के फलों में लग जाता है?

    जवाब देंहटाएं
  5. केले के विषय पर बृहद उपयोगी जानकारी देने के लिये शुक्रिया,,,,

    RECENT POST:..........सागर

    जवाब देंहटाएं
  6. केले के बहुत सारे लाभ पता चले ... उपयोगी जानकारी मिली ...आभार

    जवाब देंहटाएं
  7. उपयोगी और संग्रहणीय जानकारी के लिये आभार।

    जवाब देंहटाएं
  8. डा.आलोक के उपयोगी ब्लोग-
    http//healinathome.blogspot.com
    http//rogchikitsa.blogspot.com
    http//homenaturecure.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।