मंगलवार, 21 अगस्त 2012

देसी नुस्खों से लाएं त्वचा में निखार

चेहरे पर जरा सा ध्यान मन में खूबसूरती का अहसास भर देता है। आपकी त्वचा का रोम-रोम हो प्यारा-प्यारा और छू लेने पर त्वचा लगे रेशम सी मुलायम। आप अपने रसोईघर की कुछ वस्तुओं का उपयोग करें और पायें साफ सुन्दर कोमल त्वचा। जरूरत है तो बस थोड़ा ध्यान देने की और उनका सही ढंग से इस्तेमाल करने की। 

-मलाई और सेब का रस मिलाकर चेहरे पर लगायें। 20 मिनट बाद पानी से धो डालें और पायें कोमल चेहरा। 

-मलाई,नीबू का रस, शहद बराबर मात्रा में लेकर चेहरे पर गर्दन व हाथों पर लगायें। सूखने पर रगड़कर निकालें। फिर पानी से धो डालें। पायें खूबसूरत व साफ त्वचा। 

-संतरे के सूखे छिलके के पाउडर में अंडा मिलाकर लगायें। चेहरा साफ तो होगा ही,साथ में मुंहासों से भी छुटकारा पायेंगे। 

-संतरे के छिलके के पाउडर में शहद,मलाई मिलाकर उबटन तैयार करें। त्वचा को साफ व सुन्दर बनाने में सहायक है। 

-संतरे के रस को जौ, मलका के पाउडर में मुलतानी मिट्टी मिलाकर पैक तैयार करें। 20मिनट बाद धो डालें। 

-मुलतानी मिट्टी,नीबू या संतरे का रस मिलाकर चेहरे पर लगायें। सूखने पर धो डालें और पायें साफ सुन्दर त्वचा। 

-मूली का रस चेहरे पर नियमित रूप से लगायें। झाइयां कम होंगी। 

-मूली का रस व मक्खन मिलाकर लगायें। झाइयां तो कम होंगी ही, साथ ही झुर्रियों से भी राहत पायेंगे। 

-मूली के रस में मलाई मिलाकर लगायें। ब्लीच का काम करेगा। 

-चेहरे पर क्रीम लगाते उसमें 3-4 बूंदें नीबू के रस की मिलाकर लगायें। इससे चेहरे की गंदगी तो निकलेगी ही, साथ में मुहांसों से बचाव होगा। 

-बेसन, अंडा, नीबू का रस मिलाकर लगायें। मुंहासों से राहत पायेंगे। साथ में त्वचा में कसाव भी आयेगा। 

-बेसन, अंडा,टमाटर का गूदा, मैदा मिलाकर चेहरे पर लगायें। चेहरा साफ होगा और आप पायेंगे खूबसूरत त्वचा। 

-खीरे का रस, नीबू का रस एक चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगायें। रंग साफ होगा व दागों से राहत पायेंगे।

-कच्चा दूध, हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगायें। रंग साफ होगा।

-चंदन पाउडर, गुलाब जल व मुलतानी मिट्टी मिलाकर चेहरे पर लगायें। रंग साफ होगा। 

-चावल का आटा और जौ का आटा मिलाकर उसमें अंडे का पीला भाग डालकर चेहरे पर लगायें। पायें चेहरे पर नयी चमक। त्वचा में कसाव आयेगा। 

-जौ, मलका मसूर की दाल का पाउडर मिलाकर दो चुटकी मैदा मिलाकर उसमें संतरे का रस मिलाकर पैक तैयार करें और चेहरे पर लगायें। दाग धब्बे दूर होंगे व रंग साफ होगा। 

-जौ का आटा, चने का आटा, दूध पाउडर, खीरे के रस में मिलाकर चेहरे पर लगायें(नीतू सिंह,दैनिक ट्रिब्यून,30.8.12)।

7 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही अच्‍छी जानकारी ... आभार

    जवाब देंहटाएं
  2. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  3. चहरे की खूबशूरती के लिए देशी नुस्खे ज्यादा कारगर है,और कोई साइड इफेक्ट नही होता,,

    जवाब देंहटाएं
  4. आभार इतनी बढ़िया जानकारी देने के लिए .

    ***********************

    क्या अंडा ना मिलाने से भी काम चल सकता है ? यदि चल सकता है तो कृपया इसे संशोधित कर सकने की चेष्टा करें, जबकि आपने स्वयं "निरामिष" का लोगो यहाँ स्थापित कर रखा है जो की इन तत्वों को मानव प्रयोग में लाए जाने के विरुद्ध महान अभियान चला रहा है. आपके ब्लॉग पर परस्पर विरोधी या यों कहिये सामिष वस्तुओं के प्रयोग को समर्थन देती जानकारी देखकर हतोत्साहित हुआ :(

    जवाब देंहटाएं
  5. अंडे के क्रूर फंडे जानने के लिए कृपया इस लिंक पर पहुंचे -----

    http://niraamish.blogspot.in/2011/12/egg-symbol-of-cruelty.html

    जवाब देंहटाएं
  6. एक चेहरा और इतने उपाय !
    सुन्दर होकर ही रहेगा .

    जवाब देंहटाएं
  7. अच्‍छी जानकारी ... आभार .

    New post
    जब आरएसएस के पूर्व प्रमुख के. सी. सुदर्शन जी ईद की नमाज़ अदा करने के लिए चल दिए मस्जिद की ओर Tajul Masajid
    http://vedquran.blogspot.in/2012/08/tajul-masajid.html

    जवाब देंहटाएं

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।