चेहरे की त्वचा पर झाइयां पड़ जाएं तो चेहरा कुम्हला जाता है तथा त्वचा रूखी, सूखी और शुष्क हो जाती है। झुर्रियों से त्वचा में सिकुडऩ पड़ जाती है तथा आंखों के नीचे काले घेरे बनने की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है, जिससे अच्छा खासा चेहरा भी खराब नजर आता है।
उपचार
० सर्वप्रथम तो खट्टे, नमकीन, तीखे, उष्ण, दाहकारक, भारी, देर से पचने वाले तथा पित्त को कुपित करने वाले मिर्च-मसालेदार पदार्थों का सेवन बंद कर दें। पानी भरपूर पीयें। इससे आपका खून साफ रहेगा। खून खराब रहने पर भी इस प्रकार की बीमारियां होती हैं।
० जायफल को पानी अथवा दूध में मिलाकर झाइयों पर लगायें।
० हल्दी पाउडर, बेसन तथा मुलतानी मिट्टी सामान मात्रा में मिलाकर पानी में घोलकर पेस्ट बना लें तथा इस पेस्ट का झाइयों पर लेप करें। करीब आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से धो डालें।
० घृतकुमारी यानी ग्वारपाठा का गूदा गाय के दूध में मिलाकर झाइयों पर लेप करें। लेप लगाने के बाद आधा घंटे तक रहने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से इसे धो डालें। इसी तरह चंदन का लेप भी किया जा सकता है।
० सुबह शौच के बाद खाली पेट एक ताजी मूली और उसके कोमल पत्ते चबाएं। थोड़ी-सी मूली पीसकर चेहरे पर लगाएं। यह दोनों प्रयोग साथ-साथ एक माह तक करें, बहुत लाभ होगा।
० अदरक को पीसकर झाइयों पर लगायें और एक-दोक घंटे तक लगा रहने दें। स्नान करते समय इसे हल्के हाथ से निकालते जाये। उसके बाद नारियल का तेल लगा लें। कुछ दिनों तक ऐसा करने से झाइयां दूर हो जायेंगी।
० प्याज के बीज पीसकर शहद के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाकर धीरे-धीरे मलें। दो-तीन दिन तक यह क्रिया दोहराते रहें। इससे झाइयां दूर हो जाएंगी और त्वचा की कान्ति लौट आएगी।
० 15 ग्राम हल्दी चूर्ण को बरगद या आक (आंकड़ा) या पीपल के दूध में मिलाकर गूथ लें। रात को सोते समय चेहरे पर इसका लेप करें तथा सुबह चेहरा धो लें। कुछ दिनों तक ऐसा करने से झाइयां दूर हो जाती हैं।
(आभा जैन,दैनिक ट्रिब्यून,9.11.11)
shukriya bhaijaan ab to mere chehre ki jhaaiyaan saaf ho hi jaayengi ......akhtar khan akela kota rajsthan
जवाब देंहटाएंAchchi ...Upyogi Jankari...
जवाब देंहटाएंjankariparak post nishchit hi labhprad , abhar
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर ||
जवाब देंहटाएंदो सप्ताह के प्रवास के बाद
संयत हो पाया हूँ ||
बधाई ||
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंबहुत ही उपयोगी जानकारी दी है आपने ...आभार
जवाब देंहटाएंबहुत हि उपयोगी जानकारी
जवाब देंहटाएंvery good information on web page
जवाब देंहटाएंvery good information on web page
जवाब देंहटाएंvery good information on web page
जवाब देंहटाएं