सोमवार, 3 अक्टूबर 2011

दिल्लीःहृदय रोग के लिए हेल्पलाईन जारी

अगर किसी दिल्लीवासी को सीने में दर्द की शिकायत हो तो उसे 24 घंटे इलाज मिल जाएगा, बशर्ते उसे एक नंबर डायल करना होगा। दरअसल दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अशोक कुमार वालिया ने चेस्ट पेन हेल्पलाइन का उद्घाटन किया है। हेल्प लाइन का नंबर 011-23281318 होगा जो 24 घंटे उपलब्ध होगा, वह भी फ्री। नंबर डायल करने के बाद पेशंट के पास दो विकल्प होंगे कि उसे सरकारी अस्पताल में इलाज कराना है या प्राइवेट अस्पताल में। इसके बाद पास के किसी अस्पताल में इलाज की व्यवस्था की जाएगी। डॉ. वालिया ने कहा कि इसके लिए अस्पतालों की लिस्ट तैयार की गई है, जिसमें डॉक्टरों के मोबाइल नंबर भी हैं। यह सेवा नैशनल मेडिकल फोरम और कार्डियॉलजिस्ट असोसिएशन के सहयोग से शुरू हुई है। इसके अध्यक्ष डॉ. प्रेम अग्रवाल ने बताया कि अगर हार्ट अटैक के पेशंट को शुरू में ही क्लॉट बस्टर का इंजेक्शन लग जाए तो उसकी जान तो बचेगी ही, आगे वह महंगे एंजियोप्लास्टी, एंजियोग्राफी, बायपास और ओपन हार्ट सर्जरी से भी बच जाएगा। उन्होंने कहा कि यह देश में इस तरह की पहली हेल्पलाइन है(नवभारत टाइम्स,दिल्ली,1.10.11)।

2 टिप्‍पणियां:

  1. प्राइवेट अस्पताल में इलाज का इच्छुक व्यक्ति इनके नंबर पर क्यों फोन करेगा और सरकारी नंबर तो लगने से रहा |

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टी की चर्चा आज के चर्चा मंच पर भी की गई है!
    अधिक से अधिक लोग आपके ब्लॉग पर पहुँचेंगे तो चर्चा मंच का भी प्रयास सफल होगा।

    जवाब देंहटाएं

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।