सोमवार, 3 अक्टूबर 2011

कैंसर के इलाज़ के लिए एफ-थ्री के उपयोग को मंज़ूरी

फ्लैटरिंग फिल्टर फ्री (थ्री एफ), कैंसर थेरेपी का नया रामबाण। यह अगले दो महीने के अंदर भारत में भी उपलब्ध होगा। यह कैंसर के ट्यूमर को घेर कर मारने में सक्षम है। क्लीनिकल ट्रायल के बाद भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ने इसके प्रयोग की अनुमति दे दी है। कैंसर विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यह सुविधा शुरू हो गई तो कैंसर के इलाज में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा। एम्स के रोटरी कैंसर संस्थान प्रमुख डॉक्टर जी.के.रथ ने इस आधुनिक मशीन के बारे में कहा कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो यह मशीन दो महीने के अंदर अपने देश में भी काम करने लगेगी। रेडियोथेरेपी के जरिए कैंसर के इलाज में इसका प्रयोग काफी सार्थक होने वाला है। उन्होंने कहा कि रेडियोथेरेपी के जरिए हम कैंसर कोशिकाओं को एक तरह से घेर कर रेडिएशन से मारते हैं, लेकिन थ्री एफ मौजूदा दौर में प्रयोग होने वाले उन तमाम रेडियोथेरेपी से काफी कारगर और असरदार साबित होगा(दैनिक जागरण,दिल्ली,3.10.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।