रविवार, 13 मार्च 2011

मुंह के छालों का निवारण

आज असंतुलित खान पान की वजह के कारण मुंह में छाले होना, पेट का खराब होना आम समस्या हो गई है। कई तरह की दवाईयां इस्तेमाल करने के बाद भी लोगों के मुह के छाले ठीक नहीं हो पातेहैं।घबराइए नहीं जो छाले किसी भी दवा से ठीक नहीं हो रहे हैं नीचे दिए जा रहे नुस्खों से निश्चित ही ठीक हो जाऐंगे।

1. छोटी हरड़ को बारीक पीसकर छालों पर दिन में दो तीन बार लगाने से मुंह तथा जबान दोनों के छाले ठीक हो जाते हैं।

2. तुलसी की चार पांच पत्तियां रोजना सुबह और शाम को चबाकर ऊपर से थोड़ा पानी पी लें(ऐसा चार पांच दिनों तक करें) ।

3. करीब दो ग्राम सुहागे का पावडर बनाकर थोड़ी सी ग्लिसरीन में मिलाकर छालों पर दिन में दो तीन बार लगाएं छालों में जल्दी फायदा होगा।

विशेष- जिन लोगों को बार-बार छाले होने की शिकायत रहती उन्हें टमाटर जादा खाने चाहिए।

(दैनिक भास्कर,उज्जैन,12.3.11)

10 टिप्‍पणियां:

  1. कहीं पढ़ा था विटामिन बी कामप्लेक्स उपयोगी है -मगर इसकी कार्य प्रक्रिया क्या है ठीक से ज्ञात नहीं

    जवाब देंहटाएं
  2. अच्छा घरेलू उपाय...होम्योपैथी ..नक्स वामिका ३० ...फट से दुरुस्त!!

    जवाब देंहटाएं
  3. आप के बताए उपाय सही हैं और परखे हुए।
    अरविंद जी सही कह रहे हैं, विटामिन बी कॉम्पलेक्स भी छाले ठीक करती है और उड़नतश्तरी का उपाय भी सही है। चाहें तो आप ये प्राकृतिक उपाय भी अपना सकते हैं, अमरूदों के सीजन में दो अमरूद रोज खाएँ, या पचास ग्राम गुड़ सुबह शाम खाने के साथ खाएँ। छाले रात भर में ठीक।

    जवाब देंहटाएं
  4. अच्छी जानकारी ।
    छाले अलग अलग तरह के भी होते हैं ।
    डॉक्टर को भी दिखा लें वर्ना बेचारे के बच्चे भूखे मर जायेंगे ।

    जवाब देंहटाएं
  5. छाले का इलाज चार-पांच दिनों लंबा. इतने में तो शायद बिना इलाज के शरीर स्‍वयं सुधार ले.

    जवाब देंहटाएं
  6. सही कहा है आपने! धन्यवाद|

    जवाब देंहटाएं
  7. वैद्य जी,
    यदि एलर्जी से छाले हों . तब क्या करना चाहिए?
    मुझे कई वर्ष तक केला फल के रूप में और सब्जी के रूप में 'बैगन' मुँह में छाले करते रहे हैं.
    जब कभी जुकाम हो जाता है ये दोनों ही फल मुझे डराने लगते हैं.
    — सब्जी यदि गोल बैंगन की बने तो मुँह में छाले होने के आसार बढ़ जाते हैं.
    — केला फिलहाल मुँह में छाले नहीं कर रहा है.
    फिर भी मैं अपनी माँ के कहने पर बैगन से हुए छालों में ....... इलायची से
    और केले से हुए छालों में .. गुनगुने दूध के द्वारा राहत पाता रहा हूँ...
    ......... क्या इस 'चिकित्सा' को अपनाना .. मेरे मन के अति-विश्वास का कारण है अथवा वास्तव में इनसे मुँह के छालों में आराम आता है?

    जवाब देंहटाएं
  8. Udan Tashtari/दिनेशराय द्विवेदी जी,
    सम्माननीय महोदयगण,

    केवल एक ही सवाल है "नक्स वामिका ३०" कौन सी घरेलू वस्तु है इस कुछ प्रकाश डालेंगे?

    जवाब देंहटाएं
  9. छालों का समाधान, पांच दिनों में ........ ये ठीक नहीं है यार

    जवाब देंहटाएं

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।