केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अगले पांच साल के दौरान देश के हर नागरिक की कैंसर जांच करेगा। पाययट प्रोजेक्ट के तौर पर फिलहाल देश के 100 जिलों में यह योजना लागू की जा रही है। पांच साल के दौरान करीब 80 करोड़ लोगों का चेकअप किया जाएगा। किसी व्यक्ति में कैंसर के लक्षण मिलने पर सरकार कीमोथैरेपी के लिए एक लाख की मदद देगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को पीजीआई चंडीगढ़ में 31वें दीक्षांत समारोह में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2010 तक देश में कैंसर मरीजों की संख्या में संभावित वृद्धि को देखते हुए सरकार ने यह प्रोजेक्ट शुरू किया है। पायलट प्रोजेक्ट में पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के कुछ जिले भी शामिल हैं। आजाद ने कहा, डॉक्टरों के प्रमोशन चैनल को दुरुस्त किया जा रहा है। डॉक्टरों की अब 10 से 12 साल के अंदर ही हर चैनल पर प्रमोशन हो जाएगी। इसके लिए जल्द ही कमेटी गठित की जा रही है(दैनिक भास्कर,चंडीगढ़,5.2.11)।
एक अच्छी जानकारी के लिए शुक्रिया आपका ! शुभकामनायें !
जवाब देंहटाएं