गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के समय किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक योजना तैयार की है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैफरल्स टॉस्क फोर्स के नाम से बनाई गई है इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं का अस्पताल तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए टॉस्क फोर्स स्टाफ नर्स, एएनएम वर्कर या विभाग का कोई भी कर्मचारी हो को प्रोत्साहन के रूप में नगद राशि प्रदान की जाएगी। गौरतलब है कि घर पर डिलीवरी करवाने के कारण ज्यादातर नवजात बच्चों मौत हो जाती हैं तथा कई महिलाएं भी अस्पताल तक जाने में घबराती हैं। स्वास्थ्य विभाग ने नवजात बच्चों की मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से यह योजना तैयार की है, जिसे पंचकूला में लागू कर दिया है। पूरे हरियाणा में लागू की गई इस योजना का लाभ लोगों को मिलेगा। जिले में डिलीवरी केसों में लापरवाही बरते जाने के कई मामले सामने आए हैं। जब घर पर डिलीवरी केस बिगड़ जाने पर गर्भवती महिला को उनके परिजनों द्वारा अस्तपाल में लाया जाता है। इस टास्क फोर्स के तहत विभाग की नर्सो, एएनएम वर्कर्स या विभाग का अन्य अधिकारी अपने घर के आसपास रहने वाली किसी भी गर्भवती महिला का ध्यान रखेगा तथा डिलीवरी होने के समय उसे अस्पताल पहुंचाएगा। जानकारी के अनुसार टास्क फोर्स बनाने का उद्देश्य केवल कर्मचारियों पर अतिरिक्त बोझ डालना ही नहीं, बल्कि उन्हें प्रोत्साहन राशि भी अदा की जाएगी। इसके तहत जो भी कर्मचारी दिन के वक्त महिला को अस्पताल तक लेकर आएगा उसे 100 रुपये एवं रात के वक्त लाने वाले को 200 रुपये की राशि अदा की जाएगी। पंचकूला में रोजाना 25 से 30 नवजात जन्म लेते हैं। सामान्य पताल के सूत्र बताते हैं कि इनमें से कई बार डिलीवरी केस देरी से आने के कारण बच्चों की मौत भी हो जाती हैं, वहीं कई परिवार महिला को अस्पताल लाने में परहेज करते हैं व वह दाई या अन्य तरीके अपनाते हैं जो बाद में परेशानी का कारण बनते हैं। इस योजना के तहत विभाग के कर्मचारी अपने आस-पास की जानकारी रखेंगे तथा गर्भवती महिला को समय से पूर्व अस्पताल लेकर आएंगे। इस योजना के तहत जिन महिलाओं की स्थिति नाजुक होगी उन्हें पीजीआई या किसी अन्य अस्पताल के लिए रैफर किया जाएगा, जिसके लिए उनके साथ जाने वाले कर्मचारी को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, लेकिन ऐसे केस में डाक्टर की सलाह पर ही कि कर्मचारी को भेजा जाएगा। वहीं अस्पताल प्रबंधन इस बात पर भी विचार कर रहा है कि अन्य गंभीर मामलों में कर्मचारी लोगों को अस्पताल में लाएंगे, उन्हें भी यह प्रोत्साहन राशि दी जाए। इस बारे में पंचकूला के सिविल सर्जन वीके बंसल ने बताया कि इस रैफल्स टॉस्क फोर्स योजना को लागू कर दिया गया है। इस योजना के तहत दिन के समय जो गर्भवती महिला को अस्पताल में लेकर आने वाले कर्मचारी को 100 एवं रात को लाने वाले को 200 रुपये की राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचकूला में इस योजना को पूरी तरह लागू किया जाएगा, ताकि गर्भवती महिलाओं को किसी भी प्रकार कि दिक्कत का सामना न करना पड़े(राजेश मलकानियां,दैनिक जागरण,पंचकूला,24.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।