सोमवार, 24 जनवरी 2011

आस्टियो आर्थराइटिस और सोंठ

हर बीमारी-तकलीफ में घर भर को सोंठ खिलाने वालीं दादी अम्मा को शायद पता नहीं कि यह नुस्खा उनके अपने जोड़ों के दर्द की भी शानदार दवा है। एक शोध में साबित हुआ है कि सोंठ न सिर्फ जोड़ों का दर्द घटाती है बल्कि घनत्व बढ़ाकर हड्डियों को मजबूत भी करती है। राजकीय आयुर्वेदिक कालेज, हंडिया (इलाहाबाद) में हुए शोध में पता चला है कि आस्टियो आर्थराइटिस में सोंठ के साथ मिलाकर तैयार आयुर्वेदिक औषधीय योग गांठों के दर्द से राहत के साथ ही कैल्शियम के मैटाबॉलिज्म को नियमित करता है। इस शोध के मुताबिक सोंठ के साथ ही अश्र्वगंधा, सतावरी, शुद्ध कुचला, गुड़ूची एवं प्रवाल भस्म जैसी सुलभ औषधियों का योग न सिर्फ आस्टियो आर्थराइटिस में हड्डियों का क्षरण रोककर गांठों के दर्द से निजात दिलाएगा, बल्कि हड्डियों का घनत्व भी बढ़ाएगा। कॉलेज में काय चिकित्सा विभाग के अध्यक्ष प्रो.जीएस तोमर बताते हैं कि अभी तक कोई ऐसा दवा नहीं है जो जड़ से इस मर्ज को खत्म कर सके। एलोपैथ पद्धति में सिर्फ पेन किलर दवाएं ही दी जाती हैं, इसके साथ अस्थि क्षरण रोकने की भी, लेकिन इन दवाओं के लगातार उपयोग से लिवर और किडनी पर दुष्परिणाम सामने आते हैं। ऐसे में आयुर्वेदिक शोध में तैयार यह औषधीय योग आस्टियो आर्थराइटिस में जीवन पर्यत चलने वाली दवा का बेहतर विकल्प बन सकता है। शोध के दौरान 75 फीसदी मरीजों पर इस योग के उत्साहजनक परिणाम सामने आए(अमित पाण्डेय,दैनिक जागरण,इलाहाबाद,24.1.11)।

3 टिप्‍पणियां:

  1. Kindly send me complete address of researcher and postaldetails of ayurvedik cllege ,handiyas telephone number.i will be obliged
    regards,
    dr.bhoopendra singh
    rewa mp

    जवाब देंहटाएं
  2. आपने बहुत ही उपयोगी जानकारी दी है |बहुत बहुत आभार \आशा

    जवाब देंहटाएं

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।