मधुमेह के रोगियों को अभी सुई द्वारा इंसुलिन दिया जाता है जो दर्द देता है, पर इसके बदले में अब ओरल इंसुलिन बेहद कारगर साबित होने लगा है। देश के मशहूर अग्रणी फार्मा कंपनी बायोकोन ने मधुमेह के उपचार के लिए हाल ही में आईएन १०५ ओरल इंसुलिन पर किए गए सर्वे के प्राथमिक आंक़ड़ों को प्रस्तुत किया । कंपनी के मुताबिक इसके परिणाम उत्साहजनक रहे हैं। बायोकोन ने यह सर्वे मधुमेह के २६४ मरीजों पर देशभर के विभिन्न केंद्रों में कराया, जहां उन्हें प्रायोगिक औषधि दी गई। प्राथमिक विश्लेषणों के अनुसार आईएन १०५ एचबीएवनसी स्तर को ०.७ प्रतिशत तक कम करने में नाकाम रही । हालांकि बाद में इससे अनपेक्षित परिणाम भी देखने को मिले हैं। बायोकोन प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष किरण मजुमदार शॉ ने कहा कि सर्वे के अच्छे परिणाम मिलने के बाद बायोकोन आईएन १०५ के वैश्विक विकास के लिए प्रतिबद्ध है जिसे एक बहुराष्ट्रीय फार्मा कंपनी के साथ मिलकर आगे ब़ढ़ाया जाएगा तथा दोनों कंपनियों के बीच साझेदारी के लिए जल्द ही बातचीत शुरू करने का निर्णय लिया गया है। बायोकोन में अनुसंधान एवं विकास उपाध्यक्ष डॉ. हरीश अय्यर ने कहा कि मरीजों पर किए गए इस प्रयोग के परिणामों से ओरल इंसुलिन के विकास के हमारे निर्णय को बल मिलता है । ज्ञातव्य है कि इस ओरल इंसुलिन से मधुमेह के मरीजों को वर्तमान में अपने उपचार के लिए इंजेक्शन के जरिए उपयोग में लाने वाली इंसुलिन से निजात मिल सकेगी(नई दुनिया,दिल्ली,12.1.11) ।
Very nice... Keep us posted..
जवाब देंहटाएंHow will oral insulin look like? will it be like a tablet? when it'll come to market?
ये बीमारी मेरी कजन को है यदि ये दवा जल्द ही बाजार में आ जाये तो उसके कास्ट के दिन दूर हो सकते है | अच्छी जानकारी के लिए धन्यवाद |
जवाब देंहटाएं