बुधवार, 22 दिसंबर 2010

टाटा मेमोरियल ने शुरू की कैंसर के नमूने कूरियर से मंगाने की सुविधा,ई-मेल से मिलेगी जांच-रिपोर्ट

कैंसर की जांच कराने के लिए अब अस्पताल जाने और सात दिन तक नतीजों का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। इस बीमारी के इलाज के लिए मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल ने दुनिया भर से कूरियर के जरिए नमूने मंगाने और उनकी जांच रिपोर्ट को ई-मेल से भेजने की व्यवस्था कायम की है। इस साल अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। अब घर बैठे जांच होगी और जरूरत पड़ने पर इस अस्पताल के डॉक्टरों से इलाज करवाया जा सकेगा। इस अस्पताल में 70 फीसदी मरीज महाराष्ट्र के बाहर से आते हैं। इनमें से काफी संख्या विदेशी मरीजों की है। अगर कोई व्यक्ति यहां अस्पताल में आकर कैंसर की जांच कराना चाहता है तो उसे नमूना देने के बाद कम से कम सात दिन तक प्रतीक्षा करनी पड़ती है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एच.के.वी. नारायण बताते हैं कि इस समय को बचाने के लिए ही नई व्यवस्था शुरू की गई है। जांच के लिए यहां आने वाले लोगों को रहने के लिए सस्ती जगह ढूंढने में सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। जगह मिल गई तो सात दिन तक रहने और खाने का खर्च भी कम नहीं है। कूरियर से नमूने मंगाने की व्यवस्था सबसे पहले महानगर और इसके आसपास के इलाकों में शुरू की गई थी। अब तक यह अस्पताल 27 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच कर चुका है। डॉ. नारायण के अनुसार इस अस्पताल में कैंसर की जांच के लिए तो तकनीक उपलब्ध है वह दूसरी जगह नहीं मिलेगी(दैनिक जागरण,राष्ट्रीय संस्करण,22.12.2010 में मिड डे की प्रियंका बोरा की ख़बर)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।