दीपों के पर्व दीपावली पर राजधानी के विभिन्न अस्पतालों की इमरजेंसी सेवाओं में विशेष प्रबंध किया गया है। दिल्ली सरकार, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद, दिल्ली नगर निगम के सुपरस्पेशिलिटी अस्पतालों में जहां तीनों पालियों में डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की संख्या बढ़ाई गई है वहीं कैट्स एम्बुलेंसों की संख्या 39 से बढ़ाकर 69 कर दी गई है। जो राजधानी में विभिन्न स्थानों पर तैनात रहेंगी। प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री प्रो. किरण वालिया ने कहा है कि दीपावली के दिन राउंड द क्लाक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध रहेगी। उन्होंने दीपावली पर संभल कर पटाखे जलाने की सलाह दी है। इमरजेंसी टेलीफोन नंबर : कैट्स -1099, दिल्ली फायर सर्विस-101, एम्बुलेंस-102, एम्स-26588500, गुरु नानक नेत्र केंद्र (आंख संबंधी चोट)-23234612, ब्लड बैक-26561123, रेडक्रॉस- 23716441
लखनऊ में भी,ट्रामा सेंटर सहित सरकारी अस्पतालों में पटाखों से जले मरीजों के लिए विशेष चिकित्सा व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा सीएमओ कार्यालय के कंट्रोल रूम भी 24 घंटे डाक्टरों की टीम व एम्बुलेंस तैनात रहेगी। बलरामपुर अस्पताल इमरजेंसी- 2624040 सीएमओ कंट्रोल रुम -2622080 सिविल अस्पताल -2239007 लोहिया अस्पताल -2720214 ट्रामा सेंटर -2258426 आरएलबी अस्पताल -2661370
गंभीर रूप से चलने पर अगर आस- पास हॉस्पीटल नहीं हो, तो आप घर पर प्राथमिक उपचार कर सकतें है। सबसे पहले आग बुझाने के लिए व्यक्ति के शरीर पर कंबल डालकर जमीन पर लुढ़काना चाहिए। मेडिकल इमरजेंसी में फोन करें और मदद आने तक निम्न उपाय करें आग बुझाने के बाद यह देख लें कि पीड़ित के शरीर के किसी हिस्से में कोई सुलगता हुआ हिस्सा न बचा हो और पीड़ित धुएं और गर्मी के बीच न हो। शरीर से जले हुए कपड़े हटाने की कोशिश न करें। गंभीर रूप से जले व्यक्ति पर कभी भी पानी पानी नहीं डाले पीड़ित के शरीर में हरकत की जांच कर लें। यदि कोई हरकत न हो और श्वांस भी बंद हो तो तत्काल सीपीआर दें। उसके सीने पर दोनों हथेली रखकर दवाएं और उसके मुंह में मुंह लगाकर उसके अंदर तेज सांस छोड़े। इससे श्वांस फिर से चलने लगेगी। जले हुए हिस्सों को साफ नमीयुक्त हल्के पकह़े से ढंके। जल्द से जल्द चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं(राष्ट्रीय सहारा,दि ल्ली-पटना,5.11.2010)।
दीपावली के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं....
जवाब देंहटाएंआप को भी सपरिवार दिपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ
जवाब देंहटाएंदीवाली की हार्दिक शुभकामनायें राधारमण जी ।
जवाब देंहटाएंअच्छा आलेख.
जवाब देंहटाएंसुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!
-समीर लाल 'समीर'