एलोपैथ में डेंगू से बचाव की कोई दवा है? डॉक्टरों से पूछिए तो यही बताएंगे कि अभी तक तो बनी नहीं। फिर भी, एक संस्था डेंगू की प्रिवेंटिव डोज देने के नाम पर लोगों का रजिस्ट्रेशन कर रही है, कार्ड बांट रही है और हर कार्ड पर दस रुपये वसूल रही है। अलीगढ़ और आसपास के जिलों में पिछले दो महीनों से मलेरिया और डेंगू का प्रकोप है। हजारों लोग इसकी चपेट में आ गए। 150 से ज्यादा मौतें हो गईं। जनता में डेंगू को लेकर ज्यादा भय है। इसी का फायदा उठाकर एक संस्था ने पब्लिक को लूटने का यह नायाब प्लान बनाया है। घर-घर जाकर विश्व उदय जन कल्याण सेवा संस्थान अलीगढ़ के नाम से टीकाकरण अभियान के लिए गत दिवस महेंद्र नगर, सासनी गेट आदि इलाकों में घर-घर जाकर लोगों के रजिस्ट्रेशन किए गए। हर रजिस्ट्रेशन पर दस रुपये वसूले गए। रजिस्ट्रेशन कराने वालों को बताया गया कि 23 नवंबर को हनुमान गली स्थित एक स्कूल में टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। टीके की फीस शिविर में ली जाएगी। कार्ड में वैक्सीन चार्ट भी दिया गया है। इसमें डेंगू चिकनगुनिया, हेपेटाइटिस-बी, दिमागी बुखार, टायफाइड, चिकन पॉक्स और स्वाइन फ्लू की वैक्सीन के रेट भी बताए गए हैं। ये 15 से लेकर 1200 रुपये तक हैं। कार्ड पर डब्ल्यूएचओ द्वारा प्रमाणित वैक्सीन का जिक्र भी किया गया है। इस कार्ड में संस्थान ने अपने ऑफिस का पता और चार मोबाइल नंबर भी दिए हैं। नियमों के तहत, सीएमओ की अनुमति के बिना कोई भी संस्था टीकाकरण शिविर नहीं लगा सकती। साथ ही, शिविर में इस्तेमाल होने वाली दवाओं का स्वास्थ विभाग में पहले परीक्षण होता है, लेकिन इस शिविर के लिए न तो कोई अनुमति ली गई है, न ही इस्तेमाल होने वाली वैक्सीन की जांच कराई गई है। इस बारे में बात करने पर सीएमओ उमाकांत गुप्ता ने कहा, डेंगू के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। यह लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ है। इस शिविर के लिए न तो कोई अनुमति ली गई है, न ही अनुमति दी जा सकती है। थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। वहीं, जिलाधिकारी के. रविन्द्र नायक ने कहा, पब्लिक सावधान रहे यह गंभीर मामला है। जनस्वास्थ्य के साथ इस तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी(राजीव शर्मा,दैनिक जागरण,अलीगढ़,23.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।