यदि आप अत्यधिक चर्बी से परेशान हैं, मोटापा आपकी सुंदरता को छुपा रहा है तो मृगासन इस समस्या के लिए अच्छा उपाय है। मृगासन के नियमित अभ्यास से डायबीटीज के मरीजों को काफी राहत मिलती है।
मृगासन की विधि:
किसी स्वच्छ स्थान पर कंबल या अन्य कोई आसन बिछाकर बैठ जाएं। अब घुटनों को मोड़कर पैरों को पीछे करके बैठ जाएं। पेट और छाती को जानुओ पर जमा कर रखें। अब दोनों हाथों को पीछे ले जाएं और कमर के पीछे तानकर सीधे उठाएं। चेहरा जमीन पर नहीं लगना चाहिए। सांस रोककर नितंबों को उठाएं। पूरे शरीर का भार घुटनों पर आना चाहिए। अब नितंबों को टांगों पर रख दें, हाथों को आगे कर सीधे हो जाएं और सांस छोड़कर सामान्य अवस्था में आ जाएं।
मृगासन के लाभ:
इस आसन से मधुमेह में लाभ मिलता है साथ ही इससे शरीर की फालतू चर्बी भी कम हो जाती है। इस आसन से पाचन-क्रिया ठीक होती है। गठिया के दर्द में भी लाभ मिलता है। इससे घुटनों को मजबूती मिलती है। जब तक इस आसन का अभ्यास करेंगे कमर दर्द की शिकायत नहीं होती। इससे शरीर में हल्कापन, सुंदरता और त्वचा में चमक आती है।
(दैनिक भास्कर,उज्जैन,20.10.2010)
उपयोगी जानकारी है...इस आसन से संबंधित तस्वीर होती तो और भी अच्छा होता...
जवाब देंहटाएंआभार।
जवाब देंहटाएं---------
सुनामी: प्रलय का दूसरा नाम।
चमत्कार दिखाऍं, एक लाख का इनाम पाऍं।
इस आसन से संबंधित तस्वीर होती तो और भी अच्छा होता...
जवाब देंहटाएं