सोमवार, 4 अक्तूबर 2010

भोपाल में बनेगा पंचकर्म आधारित नेत्र चिकित्सालय

केरल के प्रसिद्ध श्रीधरियम नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से भोपाल में भी पंचकर्म आधारित नेत्र चिकित्सालय खोला जाएगा। लघु वनोपज संघ ने इसके लिए श्रीधरियम ट्रस्ट से करार किया है। इसके लिए बरखेड़ा पठानी स्थित लघु वनोपज प्रसंस्करण केंद्र में भवन निर्माण भी शुरू हो गया है। प्रदेश में यह पहला अस्पताल होगा, जिसमें आंखों का इलाज आयुर्वेद दवाओं से होगा। लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष विश्वास सारंग ने रविवार को निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। सारंग ने बताया कि केरल के अर्णाकुलम स्थित श्रीधरियम आयुर्वेदिक नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र ट्रस्ट इस अस्पताल के लिए डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था करेगा। 20 बिस्तरों के इस अस्पताल के भवन, पेयजल, बिजली, अपशिष्ट प्रबंधन आदि के साथ उपकरणों की व्यवस्था वनोपज संघ करेगा। अस्पताल के प्रबंधन के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। इसमें लघु वनोपज संघ, श्रीधरियम ट्रस्ट और चिकित्सा क्षेत्र के प्रतिनिधि रहेंगे(दैनिक भास्कर,भोपाल,4.10.2010)।

1 टिप्पणी:

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।