शुक्रवार, 27 अगस्त 2010

छत्तीसगढ़ःकटे होंठों पर खिलेगी मुस्कान

छत्तीसगढ़ के आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा समाज सेवी संस्था 'स्माइल ट्रेन' के सहयोग से छत्तीसगढ़ में कटे-फटे होठों और विकृत तालुओं से परेशान लोगों के चेहरों पर आपरेशन के जरिए मुस्कान लाने की एक बड़ी योजना की शुरूआत की गयी है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत इस योजना में अब तक राज्य के एक हजार 400 से ज्यादा लोगों को नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी के जरिए एक नया हॅस-मुख जीवन दिया जा चुका है, जिनमें एक बड़ी संख्या आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों की भी है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने गुरुवार की शाम यहां प्लास्टिक कॉस्मेटिक सर्जरी के विशेषज्ञ डॉ. सुनील कालड़ा के अस्पताल में ऐसे अनेक बच्चों से मुलाकात की, जिनके चेहरों पर 'ऑपरेशन मुस्कान' के जरिए बहुत जल्द एक नयी मुस्कान खिलने वाली है। आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग की ओर से इन बच्चों को यहां डॉ. सुनील कालड़ा के नर्सिंग होम में दाखिल कराया गया था। डॉ. कालड़ा ने बच्चों की प्लास्टिक सर्जरी की। ऑपरेशन के बाद ये बच्चे नर्सिंग होम में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इन बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और उन्हें फल वितरित किए और फूल भेंटकर अपनी शुभकामनाएं दी। डॉ. रमन सिंह ने उनके अभिभावकों से भी मुलाकात की। आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग के मंत्री केदार कश्यप, जगदलपुर नगर निगम के महापौर श्री किरण देव तथा आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग के सचिव आर.पी. मण्डल भी इस मौके पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने योजना के तहत सेवा भावना से ऑपरेशन कर रहे डॉ. कालड़ा और उनकी टीम के सदस्यों से भी मुलाकात की और उन्हें भी शुभकामनाएं दी। समाज सेवी संस्था 'द स्माइल ट्रेन' के प्रतिनिधि ने इस मौके पर बताया कि ऐसे प्रत्येक ऑपरेशन पर 15 हजार से 20 हजार रूपए तक खर्च आता है, लेकिन उनकी संस्था द्वारा ऐसे प्रत्येक आपरेशन के लिए दस हजार रूपए की धनराशि डॉ. सुनील कालड़ा को दी जा रही है। शेष राशि की रियायत नर्सिंग होम की ओर से दी गयी है। राज्य शासन के आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले में ऑपेरशन योग्य बच्चों की पहचान करने के बाद उन्हें उनके अभिभावकों के साथ राजधानी रायपुर तक लाने और घर वापसी का खर्च दिया जा रहा है। विभाग द्वारा उनकी भोजन व्यवस्था भी की जा रही है। योजना में बच्चों के अभिभावकों को ऑपरेशन के लिए अपनी ओर से कोई राशि खर्च नहीं करनी पड़ रही है। मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने बताया कि आज इस नर्सिंग होम में ऑपरेशन के लिए 67 लोगों का पंजीयन किया गया, जिनमें छह माह से लेकर 50 वर्ष तक आयु समूह के बच्चे और वयस्क शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि बस्तर जिले के 24, उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले के 11, रायपुर जिले के 10, कबीरधाम (कवर्धा) जिले के 09, महासमुन्द जिले के 08 और दुर्ग जिले के 05 लोगों का आज पंजीयन किया गया। इनमें 50 बच्चे और शेष 17 बड़ी उम्र के लोग सम्मिलित हैं। प्रदेश में ऑपरेशन मुस्कान के तहत सभी 18 जिलों में लोगों को लाभान्वित किया गया है। सर्वाधिक 169 ऑपरेशन सरगुजा जिले के लोगों के हुए हैं। राजनांदगांव जिले के 150, रायगढ़ जिले के 140, बस्तर जिले के 125, जांजगीर-चांपा जिले के 123, उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले के 110, कोरबा जिले के 107, रायपुर जिले के 103, महासमुन्द जिले के 102, कोरिया जिले के 98, धमतरी जिले के 71, बिलासपुर जिले के 63 और दुर्ग जिले के 51 मरीजों को इस योजना से फायदा मिला है। इनके अलावा कबीरधाम (कवर्धा) जिले के 33, जशपुर जिले के 30 तथा दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा), नारायणपुर और बीजापुर जिलों में से प्रत्येक के 20 मरीजों के नि:शुल्क आपरेशन इस योजना के तहत किए जा चुके हैं(छत्तीसगढ़ न्यूज अपडेट डॉटकॉम,27.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।