शोधकर्ताओं ने कैंसर के आठ ऐसे लक्षणों पर प्रकाश डाला है जिनको कैंसर के साथ जोड़ा जाता है और जिनकी व्याख्या अबतक ठीक से नहीं की गई है. कैंसर पर शोध करनेवाली कीले विश्वविद्यालय की टीम ने ये भी बताया है कि उम्र के किस पड़ाव पर इंसान को कैंसर के इन लक्षणों के प्रति सबसे चिंतित रहना चाहिए.
इन लक्षणों में पेशाब में आनेवाले ख़ून और ख़ून की कमी की बीमारी अनीमिया शामिल है. दूसरे लक्षण हैं पखाने में आनेवाला ख़ून,खांसी के दौरान ख़ून का आना,स्तन में गाँठ,कुछ निगलने में दिक़्कत होना,मीनोपॉस के बाद ख़ून आना और प्रोस्टेट के परीक्षण के असामान्य परिणाम. कैंसर रिसर्च यूके का कहना है कि किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य में असामान्य परिवर्त्तन की जाँच होनी चाहिए. शोधकर्ताओं का कहना है कि कैंसर के किसी भी लक्षण के दिखने पर उसकी जाँच तुरंत करवाए जाने की ज़रूरत है.
इससे कैंसर का पता चलने और उसे रोक पाने की कोशिशों में आसानी होगी.
ये एक मात्र लक्षण नहीं
कैंसर के आठ लक्षण
- पेशाब में आनेवाले ख़ून
- ख़ून की कमी की बिमारी अनीमिया
- पखाने में आनेवाला ख़ून
- खांसी के दौरान ख़ून का आना
- स्तन में गाँठ
- कुछ निगलने में दिक़्कत होना
- मीनोपॉस के बाद ख़ून आना
- प्रोस्टेट के परीक्षण के असामान्य परिणाम
इस काम की जानकारी प्रदान करने के लिए आभार।
जवाब देंहटाएं