शुक्रवार, 27 अगस्त 2010

खेल के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं तैयार

राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति का कहना है कि खेल के दौरान खिलाडि़यों, दर्शकों और आने वाले सभी मेहमानों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए हम तैयार हैं। बृहस्पतिवार को राष्ट्रमंडल खेल सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान समिति ने अपनी तैयारियों का ब्यौरा पेश किया। समिति का कहना है कि खेल के दौरान खिलाडि़यों, मेहमानों और दर्शकों के लिए अति आधुनिक सुविधा मुहैया कराने की व्यवस्था की गई है। इसके तहत अस्पताल, खेल गांव में पॉली क्लीनिक, सभी स्टेडियम, प्रतियोगिता स्थल तथा ट्रेनिंग सेंटर में मेडिकल सेंटर बनाए गए हैं। यही नहीं दर्शकों के लिए प्रतियोगिता स्थल व प्रगति मैदान में बनाए गए मुख्य प्रेस सेंटर में फ‌र्स्ट एड की व्यवस्था की गई है। अस्पतालों में जीबी पंत, एम्स ट्रामा सेंटर, राममनोहर लोहिया की मुख्य भूमिका होगी, जो खेल के लिए पूरी तरह तैयार हैं। खेल गांव में बन रहा पॉली क्लीनिक सात सितंबर तक आयोजन समिति को सौंप दिया जाएगा, जबकि स्टेडियम में मेडिकल सेंटर बन कर तैयार है। खेल को सफल बनाने और स्वास्थ्य सुविधा के लिए कुल 1882 सदस्यों की एक टीम बनाई गई है, जिसमें 386 डाक्टर, 262 नर्स, आईएसआईसी, जामिया यूनिवर्सिटी और जीजीडी यूनिवर्सिटी से103 फीजियोथेरेपी, केरल से 95 मसाज थेरेपिस्ट तथा 179 मेडिकल स्टूडेंट ओर वॉलेंटियर्स को लगाया गया है। सुविधा के लिए 64 एंबुलेंस, 857 स्टाफ होंगे, जो एंबुलेंस के साथ साथ फस्ट एड के लिए तैयार रहेंगे। पॉली क्लीनिक खेल गांव के रेजिडेंशियल जोन में बनाया गया है जिसे अति आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। यहां 24 घंटे इमरजेंसी, मेडिसीन, इमरजेंसी डेंटल, जनरल सर्जरी, आर्थोपेडिक्स, ईएनटी आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। सभी जगहों में मेडिकल इक्वीपमेंट सेटअप कर दिया गया है। खेल के उदघाटन व समापन समारोह के लिए जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में स्पेशल व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकार और दर्शकों के लिए भी पूरी व्यवस्था की गई है। खेल में इलाज के लिए चयनित सभी डाक्टरों को बेसिक लाइफ स्पोर्ट, एडवांस्ड कार्डिएक लाइफ स्पोर्ट और एडवांस्ड ट्रामा लाइफ स्पोर्ट ट्रेनिंग एम्स और आरएमएल में दिया गया है। इसके अलावा गैर प्रतियोगिता स्थल, होटलों में सुबह शाम दो घंटे के लिए डाक्टर और नर्स का दौरा होगा, जबकि चौबीस घंटे ऑन काल डाक्टर तैनात रहेंगे। नोएडा रोड रेस नोएडा प्रशासन द्वारा कवर किया जाएगा, इसके लिए फोर्टिस नोएडा को तैयार किया गया है(दैनिक जागरण,दिल्ली,27.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।