गुरुवार, 12 अगस्त 2010

देश के मेडिकल टूरिज्म पर ‘नई दिल्ली बग’ का साया

अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों के एक दल की चेतावनी सस्ते इलाज के लिए भारत और पाकिस्तान की ओर रुख करने वाले मेडिक ल पर्यटकों को निश्चित तौर पर हैरत में डालने वाली है । इन वैज्ञानिकों का कहना है कि इन मुल्कों में इलाज तो सस्ते में हो जाता है लेकिन पर्यटकों के सुपरबग से प्रभावित होने का खतरा बढ़ रहा है । इस सुपरबग का नाम नई दिल्ली-बीटा-लेक्टामोज या एनडीएम1 रखा गया है। लेकिन भारतीय चिकित्सा विशेषज्ञ इस चेतावनी को बिल्कुल निराधार मानते हैं । वह तो इसे भारत में तेजी से बढ़ते मेडिकल टूरिज्म को प्रभावित करने की साजिश तक मानने लगे हैं । लांसेट इंफेक्शियस डिसीज जनरल में बुधवार को प्रकाशित एक अध्ययन में कहा गया है कि एनडीएम-1 की वजह से बैक्टीरिया की एंटीबायोटिक्स से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है । यहां तक कि कार्बापीनम्स जैसे शक्तिशाली एंटीबायोटिक्स भी इस बैक्टीरिया से लड़ने में नाकाफी होते हैं । वैज्ञानिकों का कहना है कि जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडिकल पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी है उससे इस बात की आशंका बढ़ी है कि आने वाले समय में ये सुपरबग दुनिया भर में न फैल जाए। अध्ययन के अनुसार एनडीएम-1 भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में आम होता जा रहा है और यहां से इलाज कराकर ब्रिटेन जाने वाले पर्यटकों में भी ये तेजी से फैल रहा है । वॉल्श और उनकी अंतरराष्ट्रीय टीम ने 2007 से 2009 के बीच भारत में चेन्नई और हरियाणा के अस्पतालों में रोगियों के सैंपल लिए और उनकी जांच ब्रिटेन की नेशनल रिफरेंस लैबोरटरी में की गई । वैज्ञानिकों का दावा है कि 44 एनडीएम-1 बैक्टीरिया चेन्नई में, 26 हरियाणा में, 37 ब्रिटेन में और 73 बांग्लादेश, भारत और पाक की विभिन्न जगहों पर पाए गए। ब्रिटेन में एनडीएम-1 पाजिटिव पाए गए रोगियों में से अधिकतर ने हाल ही में भारत और पाक का दौरा किया है।
अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों की चेतावनी को बेजा मान रहे हैं भारतीय डॉक्टर "मैं अभी तक दो दर्जन से अधिक विदेशी लोगों की सर्जरी क र चुका हूं पर कोई शिकायत नहीं आई। ये कोरी अफवाह है।" डॉ. आलोक गुप्ता (अपोलो अस्पताल न्यूरोसर्जन) "भारत में तेजी से बढ़ रहे मेडिकल टूरिज्म को कम करने के लिए साजिशन ऐसी बात कही गई है।" डॉ. एम.बी. शर्मा (एम्स के पूर्व गेस्ट्रो सर्जन) (हिंदुस्तान,दिल्ली,12.8.2010)

3 टिप्‍पणियां:

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।