रविवार, 15 अगस्त 2010

पंजाबःअब हर गर्भवती महिला की मौत पर होगी जांच

पंजाब के सरकारी अस्पतालों में अब अब हर गर्भवती महिला की मौत पर जांच की जाएगी। इसके लिए हर जिले में एसएमओ की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन किया जाएगा। एनआरएचएम के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. सीएल भाटिया ने बताया कि इससे गर्भवती मृत्युदर को कम करने में मदद मिलेगी। सेहत विभाग अब अपने ग्रास रूट कर्मचारियों पर एसएमएस के जरिए नजर रखेगा। विभाग की चार हजार एएनएम और 476 एलएचवी रविवार से कागजों की बजाए एसएमएस से रिपोर्ट भेजेंगी। इस प्रोजेक्ट को एएनएम सूचना प्रबंधन तकनीक का नाम दिया गया है। सेहत मंत्री लक्ष्मीकांता चावला 15 अगस्त को अमृतसर में इसकी लांचिंग करेंगी। प्रोजेक्ट के तहत एएनएम व एलएचवी को मोबाइल व कनेक्शन दिए जाएंगे। मोबाइल पर 37 सवालों से संबंधित एक फार्मेट अपलोड किया गया है। एएनएम को इस फार्मेट में यह दर्ज करना है कि उसके इलाके में कितनी नई गर्भवती महिलाएं रजिस्टर्ड हुई। कितनों की डिलीवरी हुई(दैनिक भास्कर,लुधियाना,15.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।