बुधवार, 18 अगस्त 2010

अजमेरःजैनेरिक दवाएं नहीं लिखी तो कटेगा वेतन

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सभी डॉक्टरों को पाबंद किया है कि वे मरीजों को जैनेरिक दवाएं ही लिखें। कोई डॉक्टर अन्य ब्रांड की दवा लिखता है तो उसके वेतन से राशि काटी जाएगी।
सीएमएचओ डॉ. जेएल गार्गिया के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, डिस्पेंसरी व सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों को आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पेंशनरों की डायरी या पर्चे में जैनेरिक दवा के अलावा कोई अन्य ब्रांड की दवा लिखी गई तो उस दवा की राशि डॉक्टर को अपने वेतन से चुकानी होगी। 15 अगस्त के बाद के बिलों का भुगतान जैनेरिक दवाओं के आधार पर ही किया जाएगा। महकमे ने यह कवायद निदेशालय और जिला प्रशासन के आदेश के बाद की है(दैनिक भास्कर,अजमेर,18.8.2010)।

1 टिप्पणी:

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।