वाटर प्योरीफायर बनाने वाली नोएडा स्थित अग्रणी कंपनी केंट मिनरल आरओ सिस्टम्स लिमिटेड को अमेरिका की वाटर क्वालिटी एसोसिएशन और स्टडर्ड काउंसिल आफ कनाडा ने उसके उत्पादों की बेहतरीन गुणवत्ता के लिए सम्मानित किया है। नोएडा में जारी विप्ति में बताया गया कि अमेरिका की वाटर क्वलालिटी एसोसिएशन जिसे अमेरिकन नेशनल स्टैंडर्ड इंस्टीट्यूट ने नॉट फार प्राफिट अंतरराष्ट्रीय एसोसिएशन की मान्यता दी है, केंट के उत्पादों को गोल्ड सील से प्रमाणित करेगी। केंट आरओ सिस्टम्स लिमिटेड के अध्यक्ष महेश गुप्ता ने बताया कि गोल्ड सील प्रोडक्ट सार्टिफिकेशन के तहत मिनरल आरओ वर्ग में केंट ग्रांड प्लस, एक्सेल प्लस, केंट पर्ल और प्राइड को शामिल किया गया है। जबकि नॉन इलेक्ट्रिक प्योरिफायर रेंज में केंट गोल्ड प्लस और केंट गोल्ड आप्टिमा को यह अवार्ड दिया गया है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह अवार्ड पाने वाली भारत की एकमात्र कंपनी होने पर हमें गर्व है। हम अपने उत्पादों को इससे भी ज्यादा गुणवत्तापूर्ण बनाने पर काम कर रहे हैं(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,18.8.2010)
यहाँ एक बात लोगों के ध्यान में लाया जाना जरूरी है की RO सिस्टम का उपयोग भारी पानी को मृदु बनाने के लिया किया जाता है । हर जगह इसका उपयोग उचित नहीं है । इसके उपयोग के पहले जिस पानी के साथ उपयोग करना है उसका लवण परीक्षण आवश्यक है । पहले से मृदु जल में इसका प्रयोग हानिकारक हो सकता है .
जवाब देंहटाएं