रविवार, 1 अगस्त 2010

पंजाबःएचआईवी का संक्रमण रोकेगा ओएसटी सैल

इंजेक्शन के माध्यम से ड्रग लेने वाले नशेड़ियों से एचआईवी के संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा है। इस पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार ने पंजाब के पांच जिलों में ओएसटी (ओरल सब्सिट्यूशन थेरेपी) सैल की स्थापना की है। यह सैल जिलों में शुरू होगा। सैल में एक डाक्टर सहित एक काउंसलर, दो स्टाफ नर्स और एक डाटा एंट्री आपरेटर होंगे। इस सेल को अगस्त माह के अंतिम सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा। इससे पहले स्टाफ को एक सप्ताह की ट्रेनिंग पर पीजीआई चंडीगढ़ भेजा जाएगा। सिविल अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेडेंट डा. चंद्रमोहन ने बताया कि इंजेक्शन से ड्रग लेने वाले नशेड़ी एक ही सीरिंज का प्रयोग करते है जिससे एचआईवी संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। एनजीओ के माध्यम से इंजेक्शन से ड्रग लेने वाले लोगों को चिन्हित कर भेजा जाएगा। यहां उनकी कांउसिलिंग करके ड्रग लिये जाने की मात्रा के अनुपात में उन्हें गोलियां दी जाएंगी। सिविल अस्पताल में इसके लिए एक अलग चैम्बर लगभग तैयार हो चुका है। सिविल अस्पताल के मनोचिकित्सक डा. अमन सूद को ओएसटी सेल का नोडल अफसर नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि नेशनल एड्स कंट्रोल सोसाइटी और स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी की मदद से इस योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इससे एचआईवी के संक्रमण को काफी हद तक रोकने में सफलता मिलेगी। उद्देश्य ओएसटी सैल का पहला उद्देश्य मरीजों को इंजेक्शन से नशा करने की लत से छुटकारा दिलाना है और फिर काउंसलिंग करके उनकी नशे की आदत छुड़वाने का प्रयास किया जाएगा। कहां-कहां अमृतसर, बटाला, लुधियाना, तरनतारन और जालंधर(अखंड प्रताप सिंह,दैनिक भास्कर,जालंधर,1.8.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।