बुधवार, 25 अगस्त 2010

एचआईवी उपचार में आयुर्वेद बाधकःनाको

आयुर्वेद एवं अन्य अल्टरनेटिव चिकित्सकीय पद्धतियों के एड्स को जड़ से समाप्त करने के दावे को नेशनल एड्स कंट्रोल आर्गेनाइजेशन (नाको) ने अपने निर्देशों में पूर्णत: खारिज कर दिया है। पब्लिक अवेयरनेस फार हेल्थपुल अप्रोच फार लिविंग (पहल) के चिकित्सा निदेशक डा. दिवाकर तेजस्वी ने नाको के निर्देशों से सहमति जताते हुए कहा कि इन पद्धतियों के दावों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। इसके विपरीत आयुर्वेदिक एवं अन्य पद्धतियों की दवाएं एंटी वायरल थेरेपी(एआरटी)व दूसरी दवाओं के प्रभाव को भी कम कर देती हैं। ऐसे में एड्स के वायरस बनने की गति भी तेज हो जाती है। डा. दिवाकर ने कहा कि इस बाबत भारतीय चिकित्सा शोध परिषद द्वारा जारी निर्देशों का भी पालन किया जाना चाहिए(दैनिक जागरण,पटना,25.8.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।