शनिवार, 7 अगस्त 2010

बिहारः पूर्व सैनिकों के लिए 12 जिलों में खुलेंगे पालीक्लीनिक

सेना से रिटायर्ड सैनिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए सूबे के बारह जिलों में ईसीएचएस (एक्स सर्विसमैन कन्टयूबिल्ट्री हेल्थ स्कीम) पाली क्लीनिक खोला जाएगा। दानापुर ईसीएचएस के क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय से भेजा गया प्रस्ताव सह अनुशंसित फाइल अब सेना मुख्यालय से स्वीकृति के अंतिम पायदान पर है। यह जानकारी देते हुए राज्य पूर्व सैनिक संघ के महासचिव के.के. राय एवं दानापुर पाली क्लीनिक के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल एसपी गुप्ता ने बताया कि बिहार में सीतामढ़ी, समस्तीपुर, मोतिहारी, हाजीपुर, सासाराम, बक्सर, भागलपुर, मुंगेर समेत बारह स्थानों पर पाली क्लीनिक खोला जाना है। जबकि बक्सर एवं सासाराम में शीघ्र ही ये क्लिनिक स्थापित किए जाएंगे। अभी दानापुर, आरा, मुजफ्फरपुर, छपरा, गया और दरभंगा समेत सात जिलों में ईसीएचएस पाली क्लीनिक से सेना के तीनों अंगों के सेवानिवृत्त जवान और अधिकारी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त कर रहे हैं। दानापुर ईसीएचएस पाली क्लीनिक से अभी तक 17 हजार सदस्य सम्बद्ध हैं। वहीं कोसी प्रमंडल के रिटायर्ड सैनिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त करने के लिए परेशानियां उठानी पड़ती हैं। दानापुर पाली क्लीनिक में इलाज कराने पहुंचे मधेपुरा के मुरलीगंज थानान्तर्गत अरार घाट निवासी ओपेन्द्र नारायण चौधरी ने बताया कि कोशी प्रमंडल में अभी तक जिला सैनिक बोर्ड ओर ईसीएचएस पाली क्लीनिक नहीं स्थापित किये जाने से पूर्व सैनिकों को आर्थिक व समय की क्षति से दो चार होना पड़ता है। इलाज के लिए आठ सौ से एक हजार रुपया भाड़ा खर्च कर दानापुर पाली क्लीनिक आना पड़ता है। जबकि सेवानिवृत्ति के लाभ के लिए तीन-चार सौ किलोमीटर दूर भागलपुर में स्थित जिला सैनिक बोर्ड का चक्कर काटना पड़ता है। जिससे कटिहार, सहरसा, पूर्णिया, खगडि़या, सुपौल, अररिया के हजारों सेवानिवृत्त सैनिकों को परेशानी होती है(दैनिक जागरण,दानापुर,7.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।