मंगलवार, 27 जुलाई 2010

आँखों से जुड़े कुछ प्रश्नोत्तर

मेरी उम्र 55 है। पांच साल पहले मैंने मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया था। आंख में लेंस भी लगा था। बीते कुछ समय से अचानक आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है और सब कुछ धुंधला दिखता है। दवा खाने और आई ड्रॉप डालने से कुछ देर आराम मिलता है, लेकिन फिर वही स्थिति हो जाती है। डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने कहा कि कोई परेशानी नहीं है, जबकि तकलीफ बनी हुई है। - चन्द्र प्रताप सिंह, जलसर, गोण्डा इस उम्र में ऑपरेशन के बाद अक्सर पर्दा उखड़ने की समस्या आती है। परेशान होने की जरूरत नहीं है। चिकित्सीय परामर्श पर एक बार फिर आंखों की जांच कराएं। इसके अलावा दिन में दो-तीन बार आंखों को पानी से धोयें। मैं 28 साल की हूं। बीते दो-तीन महीनों से आंखों में चिपचिपापन रहता है और कीचड़ आता है। किसी के बताने पर एक होम्योपैथिक आई ड्राप डाला जिससे आराम मिला। प्रूफ रीडिंग करती हूं इसलिए कम्प्यूटर पर ज्यादा देर बैठना पड़ता है। काम करते समय आंखों से पानी भी निकलता है। - मंजू, लालबाग, लखनऊ लगातार आई ड्रॉप का प्रयोग आंखों के लिए नुकसानदेह हो सकता है। इसे बन्द करें। किसी नेत्र चिकित्सक के परामर्श पर ही दवाएं लें। साथ ही कम्प्यूटर के मॉनीटर से उचित और निश्चित दूरी बनाये रखें। ध्यान रहे कि एयरकंडीशनर की सीधी हवा आप तक न पहुंचे। कम्प्यूटर पर काम करते समय लगभग आधे घण्टे के बाद एक मिनट तक आंखों को बन्द रखें, आराम मिलेगा। मेरी उम्र 18 वर्ष है। आंखों में चुभन होने के बाद खुजली हुई और फिर आंखे लाल हो गईं। यह लालिमा आंख के किनारों पर ज्यादा है। -रितु, आलमबाग, लखनऊ निश्चित तौर पर आपके बालों में रूसी की समस्या होगी, इसलिए सबसे पहले इसे कम करें। एंटी डैण्ड्रफ शैम्पू का इस्तेमाल करें और इसका कुछ झाग आंखों पर भी लगाएं। ध्यान रहे कि यह शैम्पू आंख में नहीं जाना चाहिए, इसी से कई बार एलर्जी हो जाती है, इसस्रे आंखें लाल हो जाती है। आंखों में रूसी जाने से भी आंखें लाल हो जाती हैं। फायदा न हो तो किसी नेत्र चिकित्सक को अवश्य दिखायें। मेरी मां की उम्र 55 साल है। उनकी बायीं आंख में मोतियाबिन्द था जिसका ऑपरेशन हुआ था। इसके बाद झिल्ली बढ़ गई। वहीं दूसरी आंख में भी मोतियाबिन्द हो गया है। मोतियाबिन्द होने का क्या कारण हो सकता है? - पंकज यादव, फैजाबाद उम्र बढ़ने के साथ मोतियाबिन्द होने की संभावना बढ़ जाती है। हालांकि 55 साल में आमतौर पर यह बीमारी नहीं होती है। इसका आखिरी इलाज ऑपरेशन ही है इसलिए जितनी जल्दी हो सके नेत्र सर्जन को दिखाकर इसका ऑपरेशन करा लें। मेरी उम्र 78 साल है। आंखें अक्सर लाल रहती हैं। रात को चिपचिपापन भी होने लगता है। आंख धोने के कुछ समय बाद फिर कीचड़ आ जाता है। चश्मा लगा है लेकिन ज्यादा देर लगाता नहीं हूं। डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने मोतियाबिन्द होने की बात कही है। मोतियाबिन्द पूरी तरह बढ़ जाने पर ही ऑपरेशन की सलाह दी। क्या करें? -लालता प्रसाद श्रीवास्तव, बाराबंकी सबसे पहले चश्मा नियमित रूप से लगाएं। साथ ही आंखों की एक बार फिर जांच करायें। साफ पानी से आंखों को दिन में तीन-चार बार दिन में धोयें। कुछ दिनों तक आंखों में कोई दवा न डाले। साथ ही ऑपरेशन तुरंत करा लें। इन्तजार करने पर बीमारी बढ़ जाती है और सर्जरी अच्छे परिणाम नहीं देती। मेरी उम्र 16 की है। आंखों में दर्द बना रहता है। साल भर से पुतली के नीचे काला धब्बा है। धूप में निकलने पर ज्यादा दिक्कत होती है। दोनों आंखें बन्द हो जाती हैं। डॉक्टर को दिखाने के बाद चश्मा लगवाया जिसे एक महीने के बाद लगाना छोड़ दिया। कुछ दिनों से सिर दर्द भी बना रहता है। कंधों में भी दर्द है। - आमिर अब्बास, जलालपुर, अम्बेडकर नगर आपको सिर दर्द की दिक्कत चश्मा न लगाने के कारण हुई है। इसके लिए आप लगातार चश्मा लगायें और परेशानी बढ़ने पर डॉक्टर की दोबारा सलाह लें। कंधे में दर्द के लिए किसी हड्डी रोग विशेषज्ञ को दिखायें मेरी उम्र 30 साल है। मोटरसाइकिल चलाते समय आंख से पानी आता है। गाड़ी लगाते समय चश्मा और हेलमेट दोनों नहीं लगाता हूं। -बच्चू लाल मौर्य, बाराबंकी गाड़ी चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं क्योंकि इससे आपके सिर की ही नहीं बल्कि आंखों की भी सुरक्षा होती है। याद रखें हेलमेट का शीशा हमेशा बन्द रखें। आपको यह परेशानी आंखों में तेज हवा लगने से होती है। अगर देखने में कोई परेशानी है तो नजर की जांच करायें। मेरे दादाजी की उम्र 80 वर्ष है। बीते चार-पांच दिनों से उनकी आंखों में जलन होती है। कीचड़ आता है। रात को सोते समय आंखें चिपचिपाने लगती हैं। मोतियाबिंद की भी परेशानी है। क्या करें। - मनीष त्रिवेदी, ब्रह्मावली, सीतापुर इस उम्र में अक्सर यह परेशानी होती है। इसके लिए उन्हें नेत्र चिकित्सक के परामर्श पर एण्टीबायोटिक दवा खिलायें। उनकी आंखों को साफ पानी से दिन में दो-तीन बार धोयें। मोतियाबिन्द का उपचार आपरेशन ही है, इसलिए देरी न करें। मैं 40 साल का हूं। आंखों के सामने अचानक धुंधलापन छाने लगता है। आई ड्रॉप डालने के बाद एक-दो दिन ठीक रहता है फिर वही परेशानी हो जाती है। - राम चन्दर, बलरामपुर लम्बे अरसे तक आंखों में दवा डालना नुकसानदायक हो सकता है। इससे आंखों की सतह में परेशानी आ सकती है। इससे निजात पाने के लिए दिन में तीन-चार बार पानी से आंखों को साफ करें। साथ ही किसी नेत्र चिकित्सक को दिखायें। मेरी मां की उम्र 62 वर्ष है। उन्हें दूर की चीजें साफ नहीं दिखायी देतीं। अक्सर चश्मा लगाना भूल जाती हैं। कुछ दिनों से यह तकलीफ काफी बढ़ गई है। मोतियाबिन्द के अलावा डायबिटीज और रक्तचाप की भी शिकायत है। पिता जी की उम्र भी लगभग 62 की है। उन्हें भी महीन अक्षर कम दिखते हैं। मोतियाबिन्द की शिकायत है। - नीरज त्रिपाठी, बहराइच नियमित चश्मा न लगाने से भी काफी दिक्कतें पैदा हो जाती हैं इसलिए अपनी मां को लगातार चश्मा लगाने के लिए कहें। इससे उन्हें काफी आराम मिलेगा। साथ ही माता और पिता दोनों ही चिकित्सक को दिखाकर मोतियाबिन्द का इलाज करायें। मेरी उम्र 60 है। बारिश में अक्सर आंखे चिपचिपाने लगती हैं। इन दिनों आंखों की देखभाल कैसे की जाए। क्या कोई आई ड्राप डालनी चाहिए? -एके मेहरोत्रा, विपुलखंड, गोमतीनगर बारिश के दिनों नियमित दिन में आंखों की तीन-चार बार सफाई करनी चाहिए। आंख, शरीर का सबसे नाजुक अंग हैं। बिना नेत्र चिकित्सक की परामर्श के आंखों पर कोई दवा डालने की भूल कभी नकरें। इससे आंखों को नुकसान हो सकता है। मेरी उम्र 21 वर्ष है। आंख में हमेशा कीचड़ रहने व पानी निकलने की समस्या रहती है। यह परेशानी पिछले दो-तीन महीनों से है। -विकास सिंह, करनैलगंज, गोण्डा आंखों को हमेशा धूप, धूल और धुएं से बचाएं। बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें और उसके शीशे बन्द रखें। आंखों की सफाई स्वच्छ पानी से करें। नियमित सफाई आंखों को बहुत-सी परेशानियों से बचाती है। मैं 22 साल का हूं। आंखों से पानी गिरता है। साथ ही चिपचिपापन भी बना रहता है। दिन में लगभग एक घण्टे कम्प्यूटर पर काम करता हूं। मोटरसाइकिल चलाते समय भी आंखों से पानी निकलता है। - केके गुप्ता, फैजाबाद आप नियमित रूप से आंखों की सफाई साफ पानी से करें। गाड़ी चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें और शीशे से आंखों को ढकें। इसके बावजूद भी अगर आंखों में परेशानी बनी रहती है तो चिकित्सक दिखायें। मेरी उम्र 31 की है। आंखों के सामने भुनगे उड़ते दिखायी देते हैं। जिधर देखती हूं ऐसा ही महसूस होता है। चश्मा लगाती हूं लेकिन कभी-कभी भूल जाती हूं। सिर में दर्द भी बना रहता है। आंखों के लेंस में तिल है। कहीं कोई बड़ी परेशानी तो नहीं। - अंकिता वर्मा, रुपईडिहा, नेपाल बार्डर आपकी आंख के लेंस में किसी दिक्कत के चलते ऐसा हो सकता है। किसी अच्छे नेत्र रोग विशेषज्ञ को शीघ्र दिखाएं। हो सकता है इसका आपरेशन भी कराना पड़े। चश्मा न लगाना भी सिरदर्द का कारण हो सकता है, इसलिए लगातार चश्मा लगायें मेरी उम्र 16 साल है। चार दिन पहले आंख में चींटी चली गई थी। इसे निकालने के लिए कई बार आंखों को पानी से धोया लेकिन चींटी नहीं निकली। इस वजह से आंखें काफी लाल हैं। - प्रिया, जानकीपुरम, लखनऊ अगर चींटी नहीं निकल रही है तो इसे तुरन्त किसी नेत्र चिकित्सक को दिखाएं। आंखों पर अपनी मर्जी से अधिक प्रयोग नहीं करना चाहिए। खासकर इस तरह की परेशानी को नजरअंदाज करना काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है(दैनिक जागरण,लखनऊ,27.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।