मंगलवार, 27 जुलाई 2010

हरियाणा के अस्पतालों में बनेंगे नवजात शिशु केंद्र

हरियाणा सरकार नवजात ने शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अस्पतालों में न्यूबॉर्न कार्नर (नवजात शिशु) तथा सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (बीमार नवजात शिशु) केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है। उन्होंने बच्चों में खून की कमी के मामलों पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। चंडीगढ़ में राज्य स्वास्थ्य मिशन की बैठक के बाद मुख्यमंत्री हुड्डा ने बताया कि वित्त वर्ष 2010-11 के दौरान 144 उप स्वास्थ्य केंद्रों, 11 शहरी ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र (आरसीएच) तथा 156 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में न्यूबॉर्न कॉर्नर स्थापित किए जाएंगे। बीमार नवजात बच्चों की देखभाल के लिए सभी जिला अस्पतालों में सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट स्थापित होंगी। इंदिरा बाल स्वास्थ्य योजना के तहत पहले चरण में सभी सरकारी प्राथमिक स्कूलों के छह से 12 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को तथा दूसरे चरण में आंगनबाडि़यों के छह वर्ष तक की आयु वाले बच्चों को कवर किया जाएगा। तीसरे चरण में 11 वर्ष से अधिक आयु के सभी बच्चों को तथा सरकारी स्कूलों के 6 से 11 वर्ष तक की आयु के बच्चों को कवर किया जाएगा। हुड्डा ने बताया कि प्रथम चरण में 9246 सरकारी प्राथमिक स्कूलों में से 9099 स्कूलों को कवर किया गया तथा 10.95 लाख स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य निरीक्षण किया गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि मेवात में स्टाफ नर्साें की लंबे समय से पड़ी रिक्तियों को भरने के लिए प्रतिष्ठित प्रशिक्षण संस्थानों में कैंपस साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। मेवात में आशा के पदों को भरने के लिए शैक्षणिक योग्यता में छूट देकर तथा स्वास्थ्य विभाग में पहले कार्यरत दाईयों को आशा नियुक्त किए जाने को भी स्वीकृति दी गई। शारीरिक रूप से सक्षम एवं अच्छे सेवा रिकार्ड वाली सेवानिवृत नर्सो एवं एएनएम को जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अनुबंध आधार पर नियुक्त किया जाएगा। मेवात में डाक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए शारीरिक रूप से सक्षम एवं अच्छे सेवा रिकार्ड वाले सेवानिवृत्त डाक्टरों को अनुबंध आधार पर नियुक्त किया जाएगा। बैठक में सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क दवाएं उपलब्ध करवाने के लिए इस वर्ष 29.22 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य भवनों के निर्माण को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। प्रदेश में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 55 उप केंद्रों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तथा 19 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 48 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 134 उप केंद्रों का निर्माण कार्य प्रगति पर है(दैनिक जागरण,चंडीगढ़,27.7.2010)।

1 टिप्पणी:

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।