गुरुवार, 1 जुलाई 2010

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कैंसर का होगा निशुल्क इलाज

रायगढ़ शहर में पहली बार, कैंसर के इलाज के लिए छत्तीसगढ़ के जाने-माने डाक्टरों की टीम स्वस्फूर्त होकर मरीजों का नि:शुल्क इलाज करेगी। जिसके तहत होने वाले पहले कैंप में ही तकरीबन ५ से ७ सौ मरीजों की जांच की जाएगी।
जिले में बड़ी संख्या में मरीज कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। जानकारी व डाक्टरी इलाज दोनो के अभाव में जब तक केस शहर के डाक्टरों तक पहुंच पाता है, काफी देर हो चुकी होती है। शहर के डाक्टरों की राय में ग्रामीण क्षेत्रों से आए कैंसर के अधिकांश मामले एडवांस स्टेज में ही इलाज के लिए पहुंचते हैं। ऐसे मरीजों की संख्या सैकड़ों में बताई जा रही है। जिन्हें निशुल्क जांच के साथ नाम मात्र के खर्च से ठीक करने का बीड़ा शहर के डाक्टरों ने उठाया है। टीम मुख्य रूप से महिलाओं का इलाज करेगी। जिसमें आम-तौर पर महिलाओं में पाए जाने वाले सर्विक्स कैंसर,ब्रेस्ट कैंसर व ओरल कैंसर का इलाज किया जाएगा। इसके लिए टीम समय-समय पर साल में कई मर्तबा निशुल्क कैंप लगाएगी। जिनमें इनीशियल जांच में ही लक्षणों के आधार पर बीमारी का पता लगा लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कैंसर के मरीजों के लिए यहां जिले में स्वस्फूर्त प्रयास सहित पहला ऐसा कैंप होगा, जिसमें तकरीबन ५ से ७ मरीजों को लाभ मिलेगा। डाक्टरों की इस टीम में राजधानी की कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. सुमन मित्तल, शहर की डॉ. सुचित्रा त्रिपाठी सहित अन्य डाक्टरों का अमला कैंप लगा कर मरीजों की जांच करेगा। वहीं, मैडिकल स्टोर के राजीव अग्रवाल सहित श्री पैथोलाजी की सिप्रा गोयल भी इस कैंप में मरीजों की जांच में निशुल्क सेवाएं देंगी(दैनिक भास्कर,रायगढ़,1.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।