जयपुर शहर के एक चिकित्सक ने ऑस्टियोपॉरोसिस के इलाज लिए हर्बल दवा विकसित की है। चिकित्सक के अनुसार टर्मीनेलिया अर्जुना (बार्क) तथा सिजस क्वाड्रेनगुलेरिस को मिलाकर पाउडर के रुप में दवा बनाई है। डॉ.नितिन शर्मा का दावा है कि एक माह तक लगातार इस हर्बल दवा का सेवन करने से दर्द से निजात मिल सकती है। उन्होंने बताया कि 100 मरीजों पर किए गए रिसर्च में 50 प्रतिशत से अधिक रोगियों को लाभ मिला। बोन मिनरल डेन्सिटी टेस्ट कराने पर जांच मे पाया कि कमजोर हड्डियों में शक्ति का विकास होने लगा है। रिसर्च पेपर के पब्लिकेशन के लिए सैन्ट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीडीआरआई) लखनऊ को भेजा जा चुका है(सुरेंद्र स्वामी,दैनिक भास्कर,8.7.2010)।
जयपुर का पता ओर कहाँ मिलेगी तथा कब तक जानकारी उपयोगी है धन्यवाद
जवाब देंहटाएंअच्छी खबर है । इंतजार रहेगा ।
जवाब देंहटाएंGood news.
जवाब देंहटाएंजयपुर का पता ओर कहाँ मिलेगी ??
जवाब देंहटाएं