शनिवार, 10 जुलाई 2010

जापानी बुखार की प्रभावी दवा हो सकती है बेलाडोना

होमियोपैथी दवा बेलाडोना जापानी दिमागी बुखार के संक्रमण को रोकने में प्रभावी साबित हो सकती है । यह बात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति के विभाग आयुष के एक अध्ययन में सामने आई है । कोलकाता के स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन में आयुष के केंद्रीय होमियोपैथी शोध परिषद के सहयोग से यह अध्ययन किया गया। जेई वायरस से संक्रमित चिकेन भ्रूण पर इस दवा को आजमाया गया है। यह स्टडी अमेरिकन जर्नल ऑफ इनफेक्सस डिजीज में छपी है(Nai Dunia,Delhi,10.7.2010)।

1 टिप्पणी:

  1. अकड़न तथा भटकन रहे स्‍पंदन कहीं होता रहे।
    या अचानक दर्द होकर फिर चला जाता रहे।।

    तन ढांकन पर ही अगर आराम होता हो कहीं।
    ढँक जाय कोई अंग तो होता पसीना हो वहीं।।

    ज्‍वर भोग से या धूप से उत्‍प्‍त रोगी हो जहॉं।
    दर्द, सूजन, लालिमा, प्रत्‍यक्ष दिखलाये वहॉं।।

    ताप अरू उद्विग्‍न्‍ता के साथ यदि उन्‍माद हो।
    ”बेलाडोना” को दिये तत्‍काल ही आन्‍नद हो।।

    http://newscast.co.in/homeopathic-geetawali-2

    जवाब देंहटाएं

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।