सोमवार, 28 जून 2010

आंखों को रोशनी दे, कर रहे जिंदगी को रोशन...

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक दंपति ऐसे भी हैं जो धूप, गर्मी, बारिश, आंधी या तूफान की परवाह न करते हुए एक ऐसे पवित्र मिशन से जुड़े हैं जिसमें मृत लोगों की आंखों की मदद से वे कई लोगों की अंधेरी जिंदगी में रोशनी भर रहे हैं। इस पवित्र मिशन को अंजाम दे रहे हैं ‘रोशनी आई बैंक’ से जुड़े डॉ. अशोक कुमार और उनकी पत्नी सुनीता जैन। यह दंपति अब तक सौ से अधिक मृत लोगों की उनकी या उनके परिजनों की इच्छा से आंखें निकालकर 200से अधिक ऐसे लोगों के जीवन को रोशन कर चुके हैं जिनकी आंखों को रोशनी की जरूरत थी। अपर जिलाधिकारी डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया कि यह दंपति उन लोगों के संपर्क में तो रहते ही हैं जो अपने जीवनकाल में नेत्रदान की घोषणा कर चुके होते हैं इसके साथ ही ये उस परिवार से भी संपर्क करने में संकोच नहीं करते जहां किसी की मृत्यु होने पर उनके परिजनों से यह निवेदन किया जाता है कि वह उक्त मृतक की आंखों से किसी ज्योतिहीन व्यक्ति की आंखों को रोशनी दिए जाने में मदद करें(दैनिक भास्कर,सहारनपुर,28.6.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।