शनिवार, 19 जून 2010

फरीदाबाद में सवा महीने की कीमोथैरेपी सिर्फ एक सप्ताह में

कैंसर रोगियों के लिए राहत देने वाली खबर है। अब उन्हें पांच सप्ताह की जगह मात्र एक सप्ताह की कीमोथैरेपी करानी होगी। इस दौरान शरीर के दूसरे हिस्से भी प्रभावित नहीं होंगे। फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में कैंसर पीड़ितों को सहूलियत देने वाली यह सुविधा शुरु की गई है।
एक निजी अस्पताल ने अमेरिकन कंपनी की मदद से औद्योगिक नगरी में पहली बार इसकी शुरुआत की है। इसकी मदद से कैंसर के ऑपरेशन के बाद मरीज की 12 घंटे में दोबार सेंकाई की जा सकेगी। अभी इस प्रकार के मरीज को न्यूनतम पांच सप्ताह तक प्रभावित क्षेत्र की सेंकाई करानी पड़ती। अस्पताल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवल राव का कहना है कि नई पद्धति से रिजल्ट बेहतर आता है(हिंदुस्तान,फरीदाबाद,18.6.2010)।

3 टिप्‍पणियां:

  1. एक जीवनदायी और बहुउपयोगी संदेश देने के लिये आप का बहुत धन्‍यवाद ।।

    जवाब देंहटाएं
  2. समाचार पत्रों की समझ बहुत कमजोर है स्वास्थ्य के विषय में. इस खबर से ये नहीं पता चलता की बात किसकी हो रही है कीमोथेरेपी या रेडियोथेरपि

    जवाब देंहटाएं
  3. इसकी फीस के बारे में भी कुछ पता चलता तो बेहतर होता। जानकारी किसी के काम आजाती है कई बार।

    जवाब देंहटाएं

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।