पंजाब यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर की रिसर्च अब दुनिया भर में लोगों को कैंसर से निजात दिलाने के काम आएगी। वीसी प्रो. आरसी सोबती ने कैंसर की बीमारी को बढ़ाने वाली जीन पर रिसर्च की थी। इस रिसर्च को टारगेट इंटेलीजेंस सर्विस (टीआईएस) ने अपने हालिया पब्लिकेशन में प्रकाशित किया है। यह रिसर्च छपने के बाद कैंसर की दवा बनाने वाली कई फार्मास्यूटिकल कंपनियों ने टीआईएस से संपर्क किया। यह कंपनियां प्रो. सोबती के रिसर्च का इस्तेमाल कैंसर की दवा बनाने के लिए करना चाहती हैं। अपने क्लाइंट्स के रिस्पांस को देखते हुए टीआईएस ने प्रो. सोबती से संपर्क किया है।
कैंसर बढ़ाने वाला जीन ही रोकेगा कैंसर
पीयू के वीसी प्रो. आरसी सोबती कहते हैं, ‘किसी भी रिसर्च का मकसद समाज की बेहतरी है और अगर मेरी रिसर्च से दुनिया में कैंसर के इलाज के लिए दवा तैयार की जा सकती है तो मैं सहयोग के लिए तैयार हूं।’ प्रो. सोबती के मुताबिक इंसान के जिस्म में एक जीन होता है जो सर्विक्स कैंसर को सक्रिय करके कैंसर की बीमारी को बढ़ने में मदद करता है।
यह जीन कैंसर को बढ़ने से रोकने की शारीरिक क्षमता को पूरी तरह से बाधित कर देता है। लेकिन इसी जीन को एक स्विच की तरह इस्तेमाल किया जाए तो यह कैंसर को रोकने में मदद करने लगेगा। इसी जीन को स्विच की तरह एक्टिव करने के लिए दवा बन सकती है(Dainik Bhaskar,17.6.2010)।
प्रसंशनीय।
जवाब देंहटाएं