बुधवार, 12 मई 2010

वेबसाइट बताएगी दवा खाने के तरीके और उसके साइड इफेक्ट

कौन सी दवा कैसे ली जाए, खाने से पहले और बाद में क्या खाया जाए और क्या नहीं ऐसी तमाम जानकारी के लिए अब एक वेबसाइट खुल गई है। यह सेवा शुरू की है लखनऊ में डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन ने । वेबसाइट यह भी बताएगी कि किस तरह की दवा खाने पर उसके क्या साइड इफेक्ट संभावित हैं। एसोसिएशन की यह वेबसाइट बीते रविवार को ही लांच की गई है। इस वेबसाइट पर मरीज दवा सम्बन्धी कोई भी जानकारी सर्च कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर आम लोगों के लिए तमाम तरह की जानकारियां उपलब्ध होंगी। मरीजों को अपने प्रश्न वेबसाइट पर भेज सकते हैं जिसका जवाब उन्हें मेल पर दिया जाएगा।
फार्मेसी के छात्रों को इस साइट पर, फार्मेसी से जुड़े पाठ्यक्रमों के नाम,उसके लिए ज़रूरी योग्यता आदि संबंधी सूचनाएं भी मिलेंगी।

3 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत अच्छी जानकारी दी है ...कुमार जी ब्लागजगत में गुटबाजी हो रही है तनिक उसकी भी दवा बताये ..हा हा हा आभार.

    जवाब देंहटाएं
  2. उम्दा प्रस्तुती और ब्लॉग की सार्थकता /

    जवाब देंहटाएं
  3. आभार जानकारी का.



    एक अपील:

    विवादकर्ता की कुछ मजबूरियाँ रही होंगी, उन्हें क्षमा करते हुए विवादों को नजर अंदाज कर निस्वार्थ हिन्दी की सेवा करते रहें, यही समय की मांग है.

    हिन्दी के प्रचार एवं प्रसार में आपका योगदान अनुकरणीय है, साधुवाद एवं अनेक शुभकामनाएँ.

    -समीर लाल ’समीर’

    जवाब देंहटाएं

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।