छत्तीसगढ़ सरकार ने गुणवत्तारहित व स्तरहीननौदवाइयों पर प्रतिबंध लगा दिया है।ये दवाएं महाराष्ट्र,राजस्थान,गुजरात,हिमाचलप्रदेश,पंजाब और मध्यप्रदेश में बनती थीं। दवा दुकानों को भीनिर्देश दिए गए हैं कि वेइन दवाइयों को न बेचें। राज्य के खाद्य एवं औषधि प्रशासन नियंत्रक के.सुब्रमण्यम के अनुसार एनिमा, आइक्लोफिक सोडियम टेबलेट, विटामिन बी टाल्व इंजेक्शन, मल्टी विटामिन शिरप, दर्द निवारक और जीवन रक्षक दवाइयों के 40 नमूनों को जाँच के लिए कोलकाता स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया था। प्रतिबंध का फैसला प्रयोगशाला से मिली रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है।सरकार ने ये दवाएं, दवाओं के कंपोजिशन मानक स्तर के नहीं पाए जाने पर बैन की हैं। राज्य सरकार को दवा कंपनियों के बारे में ये शिकायत मिली थी। इनके मानक स्तर में भारी अनियमितता का पता चला है। अब इन दवा कंपनियों के खिलाफ संबंधित राज्य के खाद्य एवं औषधि प्रशासन को लाइसेंस निरस्त करने को कहा गया है।
बहुत पीछे है अपना देश
जवाब देंहटाएंकभी fda का अलर्ट देखिये रोज जारी होता है