सोमवार, 3 मई 2010

सर्दी-खाँसी की तीन दर्जन से ज्यादा दवाइयों पर प्रतिबंध

संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका सहित कई देशों में बच्चों की सर्दी-खाँसी की सर्वाधिक बिकने वाली दवा टायलेनोल और इस तरह की ४० से अधिक दवाइयों का उपयोग प्रतिबंधित कर दिया गया है। दुबई के खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, टायलेनोल निर्माता कंपनी मैक्नेल कंज्यूमर हेल्थकेयर ने अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की सलाह के बाद, चिकित्सकों की पर्ची के बिना बिकने वाली टायलेनोल प्लस, मोटरि, जायरटेक एवं बेनेड्रील समेत बच्चों की सर्दी-खाँसी की ४० से अधिक दवाइयों को बंद करने को कहा है। कंपनी का कहना है कि आवश्यक मानको को पूरा करने में विफल होने की वजह से, एहतियातन माता-पिता को अपने बच्चों को ये दवाइयाँ न देने की सलाह दी गई है। ये दवाइयाँ अमेरिका में बनती हैं और कनाडा, द डोमनिकन रिपब्लिक, यूएई, फिजी, जमैका, प्यूटो रिको, पनामा, त्रिनिनाद एंड टोबेगो एवं कुवैत में इनका निर्यात होता है। इसलिए इन देशों को भी इन दवाइयों को बंद करने को कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।