हरियाणा में रोहतक स्थित पीजीआई अस्पताल मेंओपीडी में दिखाने पर डॉक्टरों द्वारा लिखी गई दवाईयां खरीदने की जरूरत नहीं होगी। अबमरीजों को ये दवाईयां मुफ्त में मिलेंगी। मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा ने पीजीआई इस मुफ्त दवा वितरण योजना का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा है कि मुफ्त दवा वितरण से प्रदेश के ही नहीं बल्कि बाहर से आने वाले मरीजों को भी लाभ होगा। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को पहले से ही मुफ्त दवाइयां दी जा रही हैं। आज से इस योजना का लाभ पीजीआई आने वाले मरीजों को भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब यहां आने वाले मरीजों को दवा की क़ीमत नहीं चुकानी होगी।
बहुत अच्छा काम है ।
जवाब देंहटाएंBadi achhee baat huee yah to...sirf asha kar sakte hain,ki, substandard aur out dated dawaiyonka bantwara ho!
जवाब देंहटाएंभगवान करे की बेहतर सुविधा मिले गरीबों को निम्न आय वर्ग को .... क्योंकी अब तो मध्यम आय वर्ग के लिए भी प्राइवेट ईलाज कराना आसान नहीं है..
जवाब देंहटाएं