शुक्रवार, 9 अप्रैल 2010

सस्ती दवा यहां से ख़रीदें

महंगी दवा परेशानी का सबब है। यदि दवाएं कम कीमत पर उपलब्ध हों,तो हर किसी को उसका लाभ मिलेगा और सबके लिए स्वास्थ्य का लक्ष्य हासिल करना भी कहीं अधिक आसान होगा। ब्रांडेड दवाएं बिना ब्रांड वाली दवाओं की तुलना में काफी ऊंची कीमत पर बेची जाती हैं। अन्य देशों में मिलने वाली ब्रांडेड दवाओं की तुलना में,भारत में दवाओं की कीमत कम है, फिर भी,हमारे देश का खासकर गरीब तबका इन ब्रांडेड दवाओं की खरीद नहीं कर पाता। इसलिए,भारत सरकार लगातार प्रयासरत रही है कि लोगों के लिए स्तरीय दवाएं कम कीमत पर उपलब्ध कराई जाएं। ये दवाएं सामान्य प्रयोजनों के लिए भी उतनी ही उपयोगी हैं जितनी कि विशिष्ट उपचार के प्रयोजन से। इसी प्रयास का नतीजा है जन औषधि दवा केंद्र जहां आप बहुत कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं खरीद सकते हैं। सरकार ने देश भर में ऐसे 626 केंद्र खोलने की घोषणा की है। ये दवा केंद्र फिलहाल सात राज्यों-आंध्रप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड,उड़ीसा में कुछेक जिला मुख्यालयों में हैं। देश भर में फिलहाल 39 जनऔषधि स्टोर बताए जाते हैं जिनमें सबसे ज्यादा पंजाब(20) में हैं। पंजाब सरकार ने सरकारी डाक्टरों से कहा है कि वही दवाएं लिखी जाएं जो इन केंद्रों पर उपलब्ध हैं। राजस्थान में 8,हरियाणा में 4,दिल्ली और उड़ीसा में 3-3,उत्तरांचल में 2 तथा चंडीगढ और आंध्रप्रदेश में एक-एक स्टोर हैं। आज इन स्टोर्स के बारे में सरकार ने तमाम अखबारों में विज्ञापन दिया है,जिनमें आंध्रप्रदेश,उत्तराखंड और उड़ीसा में जन औषधि स्टोर्स बताए तो गए हैं मगर सरकार की वेबसाइट पर इन राज्यों के स्टोर्स की कोई जानकारी नहीं है। वेबसाइट पर उपलब्ध और अन्य स्त्रोत से हासिल सूची नीचे दी जा रही हैः पंजाब जन औषधि जेनेरिक ड्रग स्टोर,सिविल अस्पताल,अमृतसर। दूरभाषः09417146253 जन औषधि जेनेरिक ड्रग स्टोर,सेक्टर-VI,सिविल अस्पताल,मोहाली। दूरभाषः09872938140 जन औषधि जेनेरिक ड्रग स्टोर,सिविल अस्पताल,भटिंडा। दूरभाषः09814599501 जन औषधि जेनेरिक ड्रग स्टोरसिविल अस्पताल,जालंधर। दूरभाषः09463930169 जन औषधि जेनेरिक ड्रग स्टोर,सिविल अस्पताल,लुधियाना। दूरभाषः 09779952671 जन औषधि जेनेरिक ड्रग स्टोर,माता कौशल्या अस्पताल,पटियाला। दूरभाषः09878338454 जन औषधि जेनेरिक ड्रग स्टोर,सिविल अस्पताल,फरीदकोट। दूरभाषः09465557986 जन औषधि जेनेरिक ड्रग स्टोर,सिविल अस्पताल,मोगा। दूरभाषः09463082087 जन औषधि जेनेरिक ड्रग स्टोर,सिविल अस्पताल,फिरोजपुर। दूरभाषः 09988236140 जन औषधि जेनेरिक ड्रग स्टोर,सिविल अस्पताल,मनसा। दूरभाषः09417165469 जन औषधि जेनेरिक ड्रग स्टोर,सिविल अस्पताल,संगरूर। दूरभाषः09417919343 जन औषधि जेनेरिक ड्रग स्टोर,सिविल अस्पताल,बरनाला। दूरभाषः 09878983387 दिल्ली जन औषधि जेनेरिक ड्रग स्टोर,केंद्रीय भंडार,शास्त्री भवन,नई दिल्ली। दूरभाषः 9868888168 जन औषधि जेनेरिक ड्रग स्टोर,जीटीबी अस्पताल,दिल्ली। हरियाणा जन औषधि जेनेरिक ड्रग स्टोर,सिविल अस्पताल,गुड़गांव। दूरभाषः 09212661611 जन औषधि जेनेरिक ड्रग स्टोर,सेक्टर-6,सिविल अस्पताल,पंचकुला। दूरभाषः 09023418277 जन औषधि जेनेरिक ड्रग स्टोर,बी.के.अस्पताल,एनआईटी,फरीदाबाद। दूरभाषः09896661207 जन औषधि जेनेरिक ड्रग स्टोर,सिविल अस्पताल,यमुनानगर। दूरभाषः09896666432 राजस्थान जन औषधि जेनेरिक ड्रग स्टोर,कनवतिया अस्पताल,शास्त्रीय नगर,जयपुर। दूरभाषः09829290049 जन औषधि स्टोर,जयपुरिया अस्पताल,जयपुर। दूरभाषः09828838957 जन औषधि जनरल अस्पताल,अलवर। जन औषधि जेनेरिक ड्रग स्टोर,सिविल अस्पताल,भरतपुर। जन औषधि जेनेरिक ड्रग स्टोर,सिविल अस्पताल,सवाई माधोपुर। जन औषधि जेनेरिक ड्रग स्टोर,सिविल अस्पताल,बांसवाड़ा। जन औषधि जेनेरिक ड्रग स्टोर,सिविल अस्पताल,बाड़मेड़। जन औषधि जेनेरिक ड्रग स्टोर,सिविल अस्पताल,हनुमानगढ़। उड़ीसा जन औषधि जेनेरिक ड्रग स्टोर,कैपिटल अस्पताल। जन औषधि जेनेरिक ड्रग स्टोर,रेडक्रास भवन। जन औषधि जेनेरिक ड्रग स्टोर,खुर्धा जिला अस्पताल। कुछ और दवा केंद्र राजस्थान में श्रीगंगानगर,चुरू और सीकर में खोले जाने हैं। दिल्ली में गुरु तेग बहादुर अस्पताल,दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल,डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल तथा लोकनायक अस्पताल में भी ऐसे दवा केंद्र प्रस्तावित हैं।

3 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बढ़िया जानकारी ।
    सरकार का सर्वोत्तम कदम ।
    जन हित का कार्य।
    बड़ी राहत गरीब मरीजों को ।
    लेकिन दिल्ली में कई और भी हैं ।
    दिल्ली के जी टी बी अस्पताल में भी खुल गया है।

    इस प्रस्तुति के लिए बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  2. धन्यवाद। सूचना जोड़ दी गई है।

    जवाब देंहटाएं
  3. क्या बिहार मे इस तरह के जन औषधि स्टोर खोलने की सरकार की कोई योजना नही है?जबकि दवा कंपनियों का आकलन है कि बिहार मे किसी भी राज्य से ज्यादा दवाईयां बिकती है.यहां पर प्रति व्यक्ति आय भी सबसे कम है जबकि पंजाब प्रति व्यक्ति आय के मामले में सबसे उपर है तो वहां सबसे ज्यादा स्टोर खोले गये हैं
    यह सरकार का बिहार के प्रति सौतेलापन ही तो है.

    जवाब देंहटाएं

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।