शनिवार, 20 मार्च 2010

दिल्ली के स्कूल शिक्षक भी स्वास्थ्य योजना के दायरे मे

 दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को अब दिल्ली सरकार कर्मचारी स्वास्थ्य योजना (डीजीईएचएस) में शामिल कर लिया है। पहले यह केवल सरकारी स्कूलों से सेवानिवृत शिक्षकों को ही मिलता था। सरकारी स्कूल के शिक्षकों को दिल्ली सरकार कर्मचारी स्वास्थ्य योजना में शामिल कर लिया गया है पर चिकित्सा भत्ते को सरकार ने वापस ले लिया है। १९९७ से लागू हुए इस स्वास्थ्य योजना का लाभ पहले सेवानिवृत प्राचार्यों व शिक्षकों को ही मिलता था। स्कूलों में कार्यरत प्राचार्य, शिक्षक, लाइब्रेरियन, लैब असिस्टेंट को चिकित्सा भत्ता मिलता था। नई योजना के तहत सभी सरकारी और सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों व अन्य सभी कर्मियों को यह सुविधा मिलेगी। 
(नई दुनिया,दिल्ली,19.3.2010)

1 टिप्पणी:

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।