उपद्रवी आस्ट्रेलियाई भले ही भारतीयों के दर्द का सबब बने हुए हों,मगर अब एक आस्ट्रेलियाई कंपनी भारतीयों के दर्द का इलाज करने यहां आई है। जी हां,कंपनी का दावा है कि जोड़ों,पीठ,हाथ और शरीर के किसी भी हिस्से के वर्षों पुराने दर्द अब बगैर किसी टेबलेट या बिना व्यायाम के ही छूमंतर होंगे। इस संबंध मे कल के दैनिक भास्कर के दिल्ली संस्करण मे छपी रिपोर्ट कहती है कि प्रोलीप्रोपलीन इवा की सहायता से कंपनी ने ऐसा सोल तैयार किया है जिसे डालकर जूता पहनने से दर्द की समस्या कुछ ही दिनों मे दूर हो जाएगी। यह स्पेशल सोल पोलियोग्रस्त बच्चों के लिए भी उपयोगी होगा। खास बात यह है कि अलग-अलग प्रकार के दर्द के लिए अलग-अलग तरह का सोल बनाया गया है। इस सोल को जितनी देर जूते के साथ पहना जाएगा,राहत उतनी जल्दी महसूस होगी। इस तकनीक को आम लोगों के साथ खिलाड़ियों के लिए भी उपयोगी बताया जा रहा है। अक्सर क्रिकेट खिलाड़ियों को भी हम मांसपेशियों मे खिंचाव के कारण मैदान से जाते देखते हैं। इसी के मद्देनजर,सोल को विकसित करने वाली आस्ट्रेलियाई कंपनी राम आर्थोटिक्स ने बीसीसीआई के साथ भी बातचीत की है। डील फाइनल होने पर,कंपनी अंडर-20 और अंडर-18 के खिलाड़ियों के लिए सोल बनाकर देगी। कंपनी को अन्य स्थानों से भी इस सोल के आर्डर भी मिलने लगे हैं।
कंपनी के आस्ट्रेलिया मे 3000 से ज्यादा क्लाइंट हैं। भारतीयों को फायदा यह है कि अगर इस सोल को किसी और देश से बनवाया जाए तो उसपर 20 हजार रूपए से ज्यादा का खर्च आता है। मगर भारत मे कंपनी इसे 5 से 10 हजार रूपए मे उपलब्ध करा रही है। कंपनी का मौजूदा कार्यालय गुड़गांव मे है और वह अपना अगला कार्यालय दिल्ली मे खोलने जा रही है।
good news..
जवाब देंहटाएं