
इस बात के पक्के संकेत मिले हैं कि जो महिलाएं ज्यादा फैटी थीं उनमें सामान्य महिलाओं की तुलना में ४४ प्रतिशत स्ट्रोक के खतरे ज्यादा थे। पेंसिलवेनिया के सेंट मेरी मेडिकल सेंटर के डॉ. एमिल मैटेरसे ने कहा कि यह चिंता की बात है जिसे हम नजरअंदाज कर देते हैं । जो चीज दिल के लिए खराब है वह दिमाग के लिए भी खराब ही होती है । शोध में ८७,२२० महिलाओं को किसी न किसी रूप में शामिल किया गया था । अध्ययन में हार्मोन की दवा लेने पर मोनोपॉज पर हुए असर को भी दर्शाया गया है । अध्ययन में यह भी देखा गया कि मोनोपॉज से पहले महिलाओं में स्ट्रोक का खतरा कम होता है लेकिन यह सब कुछ मोटापे के बाद बदल जाता है । मोटी होने के बाद महिलाओं में पुरुषों की तुलना में दिल का दौरा प़ड़ने की आशंका ज्यादा होती है । इस शोध को अमेरिकन स्ट्रोक एसोशिएशन सम्मेलन में पेश किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।