सोमवार, 7 मई 2012

मधुमेह रोगियों के लिए लाभदायक है 'दालचीनी'

सभी घरों की रसोइयों में आमतौर पर पाया जाने वाला एक मसाला दालचीनी मधुमेह को पनपने नहीं देता है और इसके दुष्प्रभाव को रोक सकता है। एक छोटा चम्मच भर दालचीनी का पावडर संतरे के रस या कॉफी के साथ लेना चाहिए। मधुमेह के चलते दुनिया भर में हर साल लाखों लोग असमय ही अपनी जान गंवा देते हैं। मधुमेह के कारण रक्त में ग्लूका़ेज कर मात्रा बढ़ जाती है और उन्हें थकान, वजन कम होना तथा धुँधली दृष्टि जैसी बीमारियाँ सतानेसभी घरों की रसोइयों में आमतौर पर पाया जाने वाला एक मसाला दालचीनी मधुमेह को पनपने नहीं देता है और इसके दुष्प्रभाव को रोक सकता है। एक छोटा चम्मच भर दालचीनी का पावडर संतरे के रस या कॉफी के साथ लेना चाहिए। मधुमेह के चलते दुनिया भर में हर साल लाखों लोग असमय ही अपनी जान गंवा देते हैं। मधुमेह के कारण रक्त में ग्लूका़ेज कर मात्रा बढ़ जाती है और उन्हें थकान, वजन कम होना तथा धुँधली दृष्टि जैसी बीमारियाँ सताने लगती है। दालचीनी में मिथाइल हाइड्रोक्सी चालकोन पालिमर (एमएचसीपी) नामक तत्व होता है। यह तत्व वसा कोशिकाओं को इंसुलिन के प्रति प्रतिक्रियाशील बनाता है और यह सुनिश्चित करता है कि ग्लूकोज़ को हटाने या कम करने का संदेश कोशिकाओं तक पहुंच सके। प्रयोग के लिए जब मधुमेह से ग्रस्त रोगियों को एमएचसीपी की खुराक दी गई तो उनके रक्त में ग्लूकोज़ की मात्रा में काफी कमी आई। उनका रक्तसंचार भी सामान्य रहा। अतः,मधुमेह रोगियों के लिए दालचीनी बहुत गुणकारी औषधि है(सेहत,नई दुनिया,अप्रैल चतुर्थांक 2012)। 


मधुमेह के कुछ प्राकृतिक उपचार यहां हैं।

6 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत मेहनत करते हैं आप ...!सार्थक जानकारी ....!!

    जवाब देंहटाएं
  2. मधु मेह बीमारी के लिए दालचीनी इतनी गुणकारी है ये मैंने आज जाना,उपयोगी जानकारी
    देने के लिए आभार,...

    RECENT POST....काव्यान्जलि ...: कभी कभी.....

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत अच्छी पोस्ट !
    आभार मान रखा, ख़ुशी हुई फिरसे टिप्पणी करने की सुविधा पाकर !
    हम सब उसी इश्वर के मंदिर में जा रहे फर्क सिर्फ इतना है की किसीको पता है किसीको पता लगने में देरी है बस !
    अगर दुर्भाग्य से सौ शत्रु बनते है तो एक मित्र भी बनता है क्या एक मित्र काफी नहीं है ?
    ब्लॉग लिखना तो एक बहाना है !

    जवाब देंहटाएं
  4. उत्तर
    1. ट्विटर आइकन के कारण आपके ब्लॉग पर टिप्पणी नहीं हो पा रही है। शब्द सत्यापन भी अनावश्यक है। कृपया देखें।

      हटाएं
  5. वाह क्या बात है!! आपने बहुत उम्दा लिखा है...बधाई
    इसे भी देखने की जेहमत उठाएं शायद पसन्द आये-
    फिर सर तलाशते हैं वो

    जवाब देंहटाएं

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।