सोमवार, 30 अप्रैल 2012

कमरदर्द का घरेलू इलाज़

-लहसुन : रोज़ सुबह लहसुन की २-३ कलियाँ लेने से कमरदर्द में राहत मिलती है। सरसों या नारियल के तेल में लहसुन की कलियाँ डालकर गर्म कर लें। लहसुन काली होने तक गर्म करें फिर ठंडा होने पर छान कर इस तेल से पीठ-कमर में मालिश करें।

-कढ़ाई में २-३ चम्मच नमक डालकर इसे अच्छे से सेक लें। थोड़े मोटे सूती कपड़े में यह गरम नमक डालकर पोटली बांध लें। मरीज़ की पीठ पर इससे सेक करें।

-गरम पानी में नमक डालें। इसमें एक फर वाला तौलिया डालकर निचोड़ लें। पेट के बल पर लेट जाएँ और पीठ पर जहाँ दर्द हो रहा हो, यह तौलिया रख लें। भाप से राहत मिलेगी।

-कमरदर्द की समस्या से बचने के लिए हमेशा सही पॉस्चर का ध्यान रखें। हर समय ऊँची हील की सैंडल्स भी कमरदर्द का कारण बन सकती है, इसके बजाय आरामदायक जूते पहनें। नियमित रुप से व्यायाम करें।

-यदि अधिक समय तक दर्द बना रहे तो मालिश और व्यायाम बिल्कुल न करें। कभी-कभी गलत तकनीक के कारण परेशानी और बढ़ जाती है। थोड़े समय केवल आराम कर के देखें और चिकित्सक से सलाह लें। इलाज से पहले दर्द का कारण जानना बहुत ज़रुरी है(सेहत,नई दुनिया,अप्रैल,2012 तृतीयांक)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।