मंगलवार, 1 नवंबर 2011

ऑपरेशन के पहले होने वाला एनेस्थीसिया परीक्षण क्या है?

किसी भी प्रकार के ऑपरेशन के लिए निश्चेतना विशेषज्ञ आवश्यक होता है। ऑपरेशन के पहले मरीज़ को बेहोश करने और इस दौरान उनकी स्थिति से पूरी तरह अवगत रहने का काम निश्चेतना विशेषज्ञ करते हैं। इस संवेदनशील काम के लिए उन्हें मरीज़ के स्वास्थ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात की जानकारी होना बहुत ज़रूरी होता है। यह जानने के लिए ऑपरेशन से पहले मरीज़ का परीक्षण किया जाता है ताकि ऑपरेशन को सफल बनाया जा सके। शल्यक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना को कम से कम करना एवं सर्जरी को सहज और दर्द रहित बनाना ही इस परीक्षण का लक्ष्य होता है। यह परीक्षण ऑपरेशन के लिए निर्धारित दिन से पहले करना होता है ताकि मरीज़ की पूरी जानकारी, जाँच और विशेषज्ञों की राय के अनुसार ज़रूरी उपचार के लिए समय मिल सके। 

इस परीक्षण के दौरान मरीज़ व उसके परिजनों को बेहोश करने की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है। ऑपरेशन के दौरान और उसके बाद आने वाली कठिनाइयों के बारे में भी उन्हें बताया जाता है। इस दौरान यह बहुत ज़रूरी है कि मरीज़ व उसके परिजन निश्चेतना विशेषज्ञ को पूरी जानकारी दें। और परीक्षक के सवालों का स्पष्ट उत्तर दें। मरीज़ की पूरी मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी निश्चेतना विशेषज्ञ को जानना बहुत ़ज़रूरी होता है। मधुमेह, रक्तचाप, हृदय रोग, श्वांस की तकलीफ, मिर्गी, क्षय रोग लकवा जैसी बीमारी या किसी अन्य तकलीफ के बारे में बताएँ। पहले हुए किसी ऑपरेशन या बेहोश करते हुए किसी प्रकार की तकलीफ हुई हो तो उसके बारे में भी बताएँ। मरीज़ किन दवाओं का सेवन करता है, उसे किसी प्रकार की एलर्जी हो, वो धूम्रपान, शराब या किसी अन्य नशीले पदार्थ का आदी तो नहीं है। किसी प्रकार का मानसिक रोग और दाँत नकली या हिलते हों तो वो भी बताएँ। मुँह से जुड़ी तकलीफें जैसे मुँह खोलने में या गर्दन हिलाने में कठिनाई, टांसिल आदि की जानकारी(डॉ. संजीव नाईक,सेहत,नई दुनिया,अक्टूबर तृतीयांक 2011)। 
 ------------------------------------------------------------------------- 


 कल(सुबह सात बजे)का मुख्य आकर्षणः 




 मानसिक स्वास्थ्य स्वतः प्राप्त नहीं होता,इसे अर्जित करना होता है

5 टिप्‍पणियां:

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।