"ऐसा नहीं कहा जा सकता कि आप फलां तरीक़े से स्वस्थ हैं और वो अमुक तरीक़े से। आप या तो स्वस्थ हैं या बीमार । बीमारियां पचास तरह की होती हैं;स्वास्थ्य एक ही प्रकार का होता है"- ओशो
हमने नेचुरोपैथी और योगा में गाँधी जी द्वारा राजघाट दिल्ली में स्थापित संस्था से डिप्लोमा कोर्स भी किया है । हमारे गुरू जी 83 साल की उम्र में आज भी मयूरासन जैसे कठिन आसन कर लेते हैं और प्राकृतिक चिकित्सा की बदौलत तंदुरूस्त रहते हैं। वे गर्म-ठंडी पट्टी के बहुत लाभ बताते हैं और मेहन स्नान के भी । एक रोज़ माथुर साहब से D. M. ऑफिस में हमारा मिलना हुआ तो उन्होंने हमसे मर्दानगी का नुस्ख़ा पूछ लिया हमने उन्हें मेहन स्नान बता दिया और हम भूल गए । दो एक माह बाद उनके पास फिर जाना हुआ तो उन्होंने जिन शब्दों में मेहन स्नान की तारीफ की , उन्हें यहाँ दोहराया नहीं जा सकता । बस हम इतना कहेंगे कि मेहन स्नान करने वाले को ताकत के लिए किसी दवा की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही वह कभी बूढ़ा होगा। यह स्नान औरतों के लिए भी लाभकारी है और उन्हें स्त्री रोगों से बचाता है ।
कृप्या आप अपने किसी लेख में मेहन स्नान के बारे में भी जानकारी दें । धन्यवाद !
जानकारी अच्छी दी है आपने।
जवाब देंहटाएंइस प्रक्रिया से कब्ज़ तो अवश्य दूर हो जाती होगी ।
जवाब देंहटाएंहमने नेचुरोपैथी और योगा में गाँधी जी द्वारा राजघाट दिल्ली में स्थापित संस्था से डिप्लोमा कोर्स भी किया है ।
जवाब देंहटाएंहमारे गुरू जी 83 साल की उम्र में आज भी मयूरासन जैसे कठिन आसन कर लेते हैं और प्राकृतिक चिकित्सा की बदौलत तंदुरूस्त रहते हैं।
वे गर्म-ठंडी पट्टी के बहुत लाभ बताते हैं और मेहन स्नान के भी । एक रोज़ माथुर साहब से D. M. ऑफिस में हमारा मिलना हुआ तो उन्होंने हमसे मर्दानगी का नुस्ख़ा पूछ लिया हमने उन्हें मेहन स्नान बता दिया और हम भूल गए । दो एक माह बाद उनके पास फिर जाना हुआ तो उन्होंने जिन शब्दों में मेहन स्नान की तारीफ की , उन्हें यहाँ दोहराया नहीं जा सकता । बस हम इतना कहेंगे कि मेहन स्नान करने वाले को ताकत के लिए किसी दवा की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही वह कभी बूढ़ा होगा। यह स्नान औरतों के लिए भी लाभकारी है और उन्हें स्त्री रोगों से बचाता है ।
कृप्या आप अपने किसी लेख में मेहन स्नान के बारे में भी जानकारी दें ।
धन्यवाद !
पेट की बीमारिया तो आज काफी आम होती जा रही है शयद मिलावटी खाने के परिणाम सामने आ रहे है |
जवाब देंहटाएंAabhar.
जवाब देंहटाएं............
ये है खुशियों का विज्ञान!
मिल गया है ब्लॉगिंग का मनी सूत्र!