शनिवार, 30 अप्रैल 2011

अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाएगा नया उपचार

महिलाओं के लिए खुशखबरी। उन्हें अब चेहरे पर उग आए अनचाहे बालों से डरने की जरुरत नहीं है। भारत की सूक्ष्मजीव वैज्ञानिक मृण्मयी भूषण ने जड़ी-बूटी आधारित एक ऐसा नुस्खा ईजाद किया है, जिससे चेहरे पर उग आए अनचाहे बालों से निजात मिल सकेगी। सरकार ने गुरुवार को उनके उपचार की विधि को मान्यता दे दी। पुणे में अपने पति के साथ कंपनी चलाने वाली मृण्मयी को इस उपचार की विधि विकसित करने की प्रेरणा अपनी एक रिश्तेदार के चेहरे को देखकर मिली। रिश्तेदार के चेहरे पर अनचाहे बाल उग आए थे। जिसकी वजह से उन्हें जगह-जगह शर्मिदगी झेलनी पड़ती थी। 15 साल की मेहनत के बाद मृण्मयी ने पुरुषों और महिलाओं को अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाने के लिए जड़ी-बूटी आधारित उपचार की विधि विकसित कर ली। उनकी छह महीने के भीतर इस उत्पाद को बाजार में लाने की योजना है(दैनिक जागरण,दिल्ली,29.4.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।