रविवार, 5 दिसंबर 2010

यूपी के 27 ब्लड बैकों के लाइसेंस रद्द

पेशेवर रक्तदाताओं पर चलने वाले ब्लड बैकों के खिलाफ शुरू किये गये अभियान के तहत प्रदेश में चार ब्लड बैकों के लाइसेंस निरस्त कर दिये गये है, जबकि बारह को निलम्बित व ग्यारह को चेतावनी दी गयी है। लाइसेंस निरस्त किये जाने वाले ब्लड बैकों में लखनऊ की गोल मार्केट (महानगर) स्थित देवा ब्लड बैक भी शामिल है। चौक स्थित चरक ब्लड बैक का लाइसेंस निलम्बित कर दिया गया है। इसके अलावा 699 दवा व्यापारियों के भी लाइसेंस निरस्त कर दिये गये है। होम्योपैथिक दवा के निर्माण में श्ड्यूल एम-1 का पालन न करने वाली पंद्रह इकाइयों में दवा निर्माण पर रोक लगा दी गयी है। मिलावटखोरी के खिलाफ पूरे प्रदेश में चलाये गये अभियान में 275 मिलावटखोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी, जबकि 280 को गिरफ्तार किया गया। खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा चलाये गये अभियान में देवा ब्लड बैक गोल मार्केट (महानगर), लखनऊ के साथ गोयल ब्लड बैक आगरा, श्रीराम ब्लड बैक तिवारी मार्केट जनकपुरी बरेली व क्लैराश्वान हॉस्पिटल ब्लड बैक बरेली का लाइसेंस निरस्त किया गया है। बारह ब्लड बैकों के लाइसेंस निलम्बित किये गये है, जिसमें लखनऊ में चौक स्थित चरक ब्लड बैक के साथ ही जनसुविधा ब्लड बैक संजय पैलेस आगरा, डाक्टर चतुव्रेदी सेंट्रल ब्लड बैक मुरादाबाद, गौरव डायग्नोस्टिक सेंटर एवं ब्लड बैक झांसी, गुप्ता ब्लड बैक मुरादाबाद, चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर व ब्लड बैक फैजाबाद, बाधवा ब्लड बैक बुलंदशहर, साइर्ं ब्लड बैक किदवई नगर, कानपुर, जयीमत चैरिटेबल ब्लड बैक वाराणसी, मित्तल पैथालॉजी क्लीनिक एवं ब्लड बैक गाजियाबाद, केशव माधव ब्लड बैक व बरेली पैथालॉजी शामिल है। इसके अतिरिक्त 11 ब्लड बैकों को कार्य रोके जाने की चेतावनी दी गयी है। औषधि व खाद्य प्रशासन विभाग के प्रवक्ता के अनुसार नकली दवाओं के धर- पकड़ अभियान में राजधानी के चार हिन्दुस्तान लैबोरटीज, होमियोसाइंटिफिक, एनएंडएन होमियो लैबोरेटीज व सेंट्रल हैनीमेन फाम्रेसी के लाइसेंस निरस्त किये गये है। इसके अतिरिक्त रैमकोडिटरसिव बदायूं, शक्त केमिकल मेरठ, ओवेलिया फार्मास्युटिकल गाजियाबाद, जैन मैन्यूफैक्चरिंग कानपुर, हाईटेक रिरिजेज गोरखपुर, ओनिडा फार्मा गाजियाबाद, इलेक्ट्रोसोल फार्माकानपुर, यूपी फार्मा कानपुर, दार्जिलिंग इंडस्ट्रीज कानपुर, ओमेक्स हेल्थ केयर हापुड़ गाजियाबाद, यूनीवेट फार्मास्युटिकल नोएडा, बंकाग केमिकल नोएडा, शक्त केमिकल वर्क्‍स मेरठ, आइडियल केमिकल्स सहारनपुर, लायड लैबोरेटरीज गाजियाबाद, वैदिक कास्मेस्युटिकल्स नोएडा व हनीमैन प्योर ड्रग आजमगढ़ के लाइसेंस निरस्त किये गये है। इसी तरह दवा के निर्माण में लगीं नौ इकाइयों के लाइसेंस निलम्बित किये गये है। नौ औषधि निर्माणशालाओं में निर्मित दवाओं के निर्माण की अनुमति निरस्त की गयी है(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,5.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।